ADVERTISEMENT

जयपुर एयरपोर्ट का नया रिकॉर्ड, मई ट्रैफिक में 26% का उछाल

पिछले वर्षों की तुलना में मई के महीने में हवाई यातायात अब तक का सबसे अधिक रहा. गर्मी के मौसम के बावजूद, जयपुर एयरपोर्ट से मई में लगभग 4.5 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:26 PM IST, 18 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Air Traffic Surge | अदाणी ग्रुप (Adani Group) के संचालन वाले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) ने मई में यात्रियों की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस संख्या में बढ़ोतरी एयरपोर्ट द्वारा अपनाई गई सुरक्षा व्यवस्था और नई सुविधाओं पर यात्रियों के भरोसे को दिखाता है.

पिछले महीने जयपुर एयरपोर्ट से करीब 4.50 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया. ये आंकड़ा मई 2022 और कोविड के पहले मई 2019 की तुलना में 26% और 11% ज्यादा है.

ये संख्या स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि जयपुर एयरपोर्ट पूर्व-कोविड से बहुत आगे निकल गया है. कुल मिलाकर मई में जयपुर एयरपोर्ट का 4,16,103 घरेलू यात्रियों (Domestic Passengers) ने इस्तेमाल किया. वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (International Passengers) की संख्या 37,700 रही.

जयपुर से सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं दुबई, शारजाह और मस्कट के लिए की गईं. जबकि घरेलू स्तर पर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु टॉप डेस्टिनेशन रहे.

क्या है मई में आए उछाल की वजह?

कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के हटने के बाद से ही देश के एयर ट्रैफिक में जबरदस्त तेजी आ रही है.

इस मई की तुलना अगर 2022 के मई से करें, तो यात्रियों की संख्या में 15% की बढ़ोतरी हुई है. डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक, मई 2023 में भारत में कुल 132.67 लाख यात्रियों ने हवाई यात्राएं कीं जो 15% की बढ़ोतरी है.

गर्मियों में स्कूल की छुट्टियां (Summer Vacation) होने के चलते बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करते हैं. इस वजह से मई में जयपुर में भी ज्यादा पैसेंजर ट्रैफिक देखा गया.

एयर ट्रैफिक में आए इस उछाल की एक दूसरी वजह जयपुर एयरपोर्स से नए रूट की ओपनिंग भी रही है. एयरपोर्ट रिलीज के मुताबिक, पंत नगर, बरेली, बेलगाम समेत कई शहरों से जयपुर के लिए हाल में फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. फिर इंडिगो और एयर एशिया जैसे फ्लाइट ऑपरेटर्स ने भी इंदौर, दिल्ली और मुंबई जैसी पॉपुलर डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा भी किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT