मई महीने में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Companies) के रेवेन्यू में सालाना आधार पर गिरावट दिखी, लेकिन बीते महीनों की तुलना में रिकवरी के संकेत देखने को मिले हैं.
नए बिजनेस से आने वाले प्रीमियम के मामले में, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों ने इस महीने भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को मात दी, जिसमें SBI लाइफ इंश्योरेंस ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 58% की ग्रोथ दर्ज की.
इंश्योरेंस रेगुलेरिटी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की रिपोर्ट में मई में 23,478 करोड़ रुपये के न्यू बिजनेस प्रीमियम की जानकारी दी गई है जो मई 2022 से 4% कम है. वहीं, बेची गई कुल पॉलिसी में भी इस महीने 5% की गिरावट आई है. हालांकि, मासिक आधार पर कुल रेवेन्यू में 87% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
सालाना प्रीमियर को आधार माना जाए तो एक बार में प्रीमियम भरने वालों के साथ एक समय विशेष की अवधि के दौरान प्रीमियम भरने वालों की संख्या, मई 2022 के मुकाबले 3% घटी. हालांकि प्रीमियम की राशि पिछले साल के मुकाबले 6% बढ़ी है.
मई में न्यू बिजनेस प्रीमियम 9,422 करोड़ रुपये रहा, जो मासिक आधार पर 39% और सालाना आधार पर 9% ज्यादा रहा.
APE (Annual Premium Equivalent) सालाना आधार पर 1% ज्यादा रहा.
पिछले साल के मुकाबले रिटेल को वापस मिलने वाला प्रीमियम सालाना आधार पर 10% ज्यादा रहा.
मई में कुल रेवेन्यू 14,056 करोड़ रुपये
न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 11% घटा, लेकिन मई के मुकाबले 1.4 गुना बढ़ा
APE सालाना आधार पर 7% घटा
रिटेल WRP (Weighted Retail Premium) मई 2022 के मुकाबले 1% घटा
LIC का मार्केट शेयर 55.1% रहा
एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस को मिलाकर HDFC लाइफ का रेवेन्यू 26% (YoY) बढ़कर 1,992 करोड़ रुपये रहा. MoM आधार पर ये 32% बढ़ा.
APE आधार पर ये मई 2022 के मुकाबले 12% बढ़ा
रिटेल WRP मई 2022 की तुलना में 10% बढ़ा
HDFC लाइफ का मार्केट शेयर 9.7% रहा
प्राइवेट कंपनियों में SBI लाइफ ने 10.4% का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर जेनरेट किया
न्यू बिजनेस प्रीमियम 58% YoY बढ़कर 2,414 करोड़ रुपये रहा, वहीं मासिक आधार पर इसमें 81% की ग्रोथ दिखी.
वेटेड एवरेज आधार पर ये पिछले मई से 15% बढ़ा
रिटेल WRP 8% बढ़ा
मई में कंपनी ने न्यू बिजनेस प्रीमियम से 994 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 19% घटा है. हालांकि मासिक आधार पर इसमें 35% की ग्रोथ मिली है.
वेटेड एवरेज आधार पर ये पिछले साल के मुकाबले 27% कम है
रिटेल WRP ग्रोथ मई 2022 से 4% ज्यादा रही
मार्केट शेयर 4.8% रहा