ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सभी RTO अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स को तुरंत बंद कराया जाए.
राज्य सरकार ने 16 अप्रैल 2025 को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर बताया कि कई ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स ट्रेड सर्टिफिकेट के बिना संचालित किए जा रहे हैं और वाहन बेच रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है.
16 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस के साथ महाराष्ट्र के RTOs ने अब तक राज्य में 146 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर का निरीक्षण किया है, उनमें से 121 बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के संचालित पाए गए और उनमें से 75 को अब तक बंद कर दिया गया है.
पिछले महीने निरीक्षण शुरू होने के बाद से कुल 192 स्कूटर जब्त किए गए हैं.
RTO को निर्देश दिए गए हैं कि अगर ये स्टोर तय समय में बंद नहीं होते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ट्रेड सर्टिफिकेट वाहन डीलरशिप के लिए अनिवार्य होता है. इसके बिना वाहन की टेस्टिंग, रजिस्ट्रेशन या बिक्री करना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन माना जाता है. ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स पर आरोप है कि उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया.
स्टोर्स का निरीक्षण करने के बाद अब तक कुल 192 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जब्त किए जा चुके हैं. ये स्कूटर बिना वैध दस्तावेजों के बिक्री के लिए रखे गए थे.
संयुक्त परिवहन आयुक्त ने साफ कहा है कि राज्य के किसी भी जिले में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि स्टोर तय समय में बंद नहीं किए गए तो उनके खिलाफ सीलिंग, कानूनी कार्रवाई और वाहन जब्ती जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.
इस बीच कंपनी ने NDTV Profit के ईमेल का जवाब देते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में हमारे स्टोर्स को लेकर किए जा रहे दावे अटकलों पर आधारित, गलत और भ्रामक हैं. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर हर जरूरी सवाल और चिंताओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं.