देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki india) ने स्टार्टअप के लिए इनोवेशन प्रोग्राम शुरू करने के उद्देश्य से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. मारुति सुजुकी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए अपने इनोवेशन प्रोग्राम की पहुंच का विस्तार करने के इरादे से उसने आईआईटी बॉम्बे की सोसाइटी ऑफ इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप (SINE) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.यह समझौता तीन साल की अवधि के लिए किया गया है.
कंपनी का मानना है कि आईआईटी बॉम्बे की सोसाइटी ऑफ इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप ऐसे संभावित स्टार्टअप तक पहुंच बनाने और उन्हें बढ़ने में मदद करेगा, जो मारुति सुजुकी के इनोवेशन प्रोग्राम का हिस्सा हो सकते हैं.
इस साझेदारी के तहत सबसे पहले मारुति सुजुकी और सोसाइटी ऑफ इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप संयुक्त रूप से कुछ कठिन कारोबारी समस्याओं के लिए स्टार्टअप को चुनेंगे. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि यह स्टार्टअप को साथ लेने के हमारे प्रयास देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री के 'सबका प्रयास' के मंत्र के अनुरूप है.
अक्टूबर 2022 के दौरान कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी लिमिटेड सबसे आगे रही है. मारुति सुजुकी इंडिया की डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री अक्टूबर 2022 के महीने में टॉप पर रही है. कंपनी ने अक्टूबर में कुल 12,321 यूनिट्स की बिक्री की. साल 2021 में इसी अवधि के दौरान इसने 8,077 यूनिट्स बेचे थे. अगर देखा जाए तो यह सालाना आधार पर 34.1 प्रतिशत की वृद्धि है.
हाल ही में कंपनी ने बलेनो और एक्सएल-6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है. जिसके बाद अब कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी अगले महीने लॉन्च हो सकती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)