देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 2,484.3 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने गत वर्ष की समान अवधि में 2,401.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़कर 21,438.1 करोड़ रुपये हो गयी.
यह भी पढ़ें : मारुति भारत की सबसे बड़ी यात्रा वाहन निर्यातक कंपनी बनी, चौथे स्थान पर फिसली हुंदै
कंपनी के अनुसार निवेश का रिटर्न अपेक्षाकृत कम होने से उसकी परिचालन आय घटी और आलोच्य तिमाही में शुद्ध मुनाफा केवल 3.4 प्रतिशत बढ़ा. इसके साथ ही जिंसों व विज्ञापन से जुड़ी लागत का कुछ असर भी उसके वित्तीय निष्पादन पर रहा.
जुलाई सितंबर की अवधि में कंपनी ने 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ कुल 4,92,118 वाहन बेचे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)