ADVERTISEMENT

चीन से स्‍टील इंपोर्ट पर लगेगी लगाम! FAME-III योजना जल्‍द लॉन्‍च होगी, स्‍टील कॉन्‍क्‍लेव में बोले मंत्री कुमारस्‍वामी

केंद्रीय मंत्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि चीन से स्टील डंपिंग से जुड़ी दिक्कतों का हल निकालने का वादा करता हूं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:42 PM IST, 04 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्‍हीकल बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी देने के लिए केंद्र सरकार जल्‍द ही FAME-III योजना लागू कर सकती है. बुधवार को 5वें ISA स्‍टील कॉन्‍क्‍लेव में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्‍पात मंत्री (Heavy Industry and Steel Minister) कुमारस्‍वामी कहा कि FAME-III को अगले 1-2 महीने में लागू करने की उम्मीद है.

इससे पहले दूसरे चरण की स्‍कीम (FAME-II) की अवधि इसी साल मार्च में खत्‍म हो गई थी, जिसे बाद में बढ़ा कर सितंबर तक किया गया. केंद्रीय मंत्री चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि चीन से स्टील इंपोर्ट पर टैक्स बढ़ाया जाएगा.

चीन से इंपोर्ट पर लगेगा ब्रेक!

केंद्रीय मंत्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है. घरेलू स्टील इंडस्ट्री को राहत देने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत करेंगे.' चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की संभावनाओं के बीच उन्होंने कहा है कि चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा. चीन से स्टील इंपोर्ट पर लगने वाले टैक्‍स को 7.5% से बढ़ाकर 10-12% करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि चीन से स्टील डंपिंग से जुड़ी दिक्कतों का हल निकालने का वादा करता हूं.

स्‍टील शेयरों में गिरावट

इस खबर के बीच कई बड़ी स्टील कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. JSW स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार को इंट्राडे के दौरान हल्‍की गिरावट देखी गई.

अनुभवों और सुझावों से सुधार तक

भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि 'मोदी सरकार 3.0' एक या दो महीने में FAME योजना के तीसरे संस्करण को अंतिम रूप दे देगी. एसोचैम के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्‍होंने कहा, 'FAME-III को लेकर कई सुझाव आ रहे हैं. यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कुछ सुझाव दिए हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'FAME-I और FAME-II से हमें काफी अनुभव हासिल हुए. हमने पहले दो स्कीम्स की गड़बड़ियों को दूर करने पर काम जारी रखा है.' उम्‍मीद की जा रही है कि FAME-III योजना सुधारों के साथ लॉन्‍च होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT