फोर्ब्स की बिलियनेअर्स रियल टाइम रैंकिंग के मुताबिक, वॉरेन बफे आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. 20 अगस्त 1930 को जन्मे वॉरेन बफे अमेरिकी निवेशक, व्यवसायी और समाज सेवा से जुड़े रहने वाले व्यक्ति के तौर पर भी जाने जाते हैं.
निवेश के मामले में उनके टिप्स और सुझाव देश दुनिया में खूब चर्चित हैं. शेयर बाज़ार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाने वाले बफे बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ और सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. फरवरी 11, 2008 तक, अनुमानतः 62 अरब अमेरिकी डॉलर की नेट वर्थ होने के कारण फोर्ब्स द्वारा उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी आंका गया था.
शेयर बाजार, निवेश, सफलता और पैसा बनाने के इनके गुर बेहद चर्चित रहते हैं. आइए आज जानें वॉरेन बफे के कुछ ऐसे टिप्स और वक्तव्य जो 'अमीर' बनने की दिशा में बेहद काम के साबित होते पाए गए हैं.