मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal) ने सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक रखा है. दोनों ब्रोकरेज ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को टॉप पिक रखा है. दोनों कंपनियों को 2025 में घरेलू डिमांड में सुधार और बेहतर कीमत से फायदा मिलने की उम्मीद है.
मॉर्गन स्टैनली और मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर पर नजरिये को बताया है. उनका कहना है कि सरकारी कैपेक्स, ग्रामीण डिमांड और कीमतों से आने वाले महीनों में मार्जिन में बढ़ोतरी और आउट परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है.
मॉर्गन स्टैनली सीमेंट सेक्टर को लेकर आशावादी है. उसका अनुमान है कि कई वजहों से डिमांड में रिकवरी आएगी. सरकारी कैपेक्स में बढ़ोतरी के साथ नॉन-ट्रे़ड सेगमेंट से डिमांड में इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज को ग्रामीण डिमांड में भी सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज के मुताबिक अच्छे मॉनसून, रिटेल डिमांड में बढ़ोतरी से ग्रामीण डिमांड को फायदा होगा.
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि डिमांड ग्रोथ में बढ़ोतरी से अगले कुछ महीनों में सीमेंट के दाम में इजाफा हो सकता है. इससे कंपनियों को मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
मॉर्गन स्टैनली अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट को लेकर बुलिश है. दोनों कंपनियों को पूरे भारत में मजबूत मौजूदगी और लागत में सुधार की क्षमताओं से फायदा होगा. सीमेंट की घटती कीमतों से जुड़ी चिंताओं के बावजूद ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2025 में इन कंपनियों का प्रदर्शन अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर रहेगा.
मोतीलाल ओसवाल सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव है. उसे FY25 के आखिरी छह महीनों में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 के आखिरी छह महीनों में करीब 8% की वॉल्यूम ग्रोथ होगी. ऑपरेटिंग लेवरेज, तेल की कीमतें अनुकूल होने की वजह से EBITDA/ टन में 23% बढ़ोतरी की उम्मीद है.
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 के आखिरी छह महीनों में क्लिंकर यूटिलाइजेशन में सुधार होगा. इसने हमेशा सीमेंट इंडस्ट्री में प्राइसिंग पावर को सपोर्ट किया है. क्लिंकर यूटिलाइजेशन में सुधार के साथ कीमतों में बढ़ोतरी बरकरार रहने से FY26 और FY27 में अर्निंग्स पॉजिटिव रह सकती है.
ब्रोकरेज खास तौर पर उत्तरी, मध्य और पश्चिम क्षेत्रों में मजबूत मौजूदगी वाली कंपनियों के लिए पॉजिटिव है. इन क्षेत्रों में डिमांड-सप्लाई में गैर-संतुलन और कीमतों में उतार-चढ़ाव से दिक्कतें कम आती हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट को टॉप पिक रखा गया है. जबकि अंबुजा सीमेंट और JK सीमेंट सेक्टर के लिए मजबूत दावेदार बरकरार हैं.