महानगर टेलीफॉन निगम लिमिटेड (MTNL) ने कई बैंकों के साथ 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिफॉल्ट किया है. शनिवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग से ये जानकारी मिली है. कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक का बकाया नहीं चुकाया है.
मुश्किल में फंसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने मार्च में कई बैंकों को प्रिंसिपल और इंटरेस्ट पेमेंट्स पर डिफॉल्ट किया था. कुल बकाया प्रिंसिपल राशि 7,794.34 करोड़ और बकाया ब्याज 482.97 करोड़ रुपये है.
MTNL ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को प्रिंसिपल और इंटरेस्ट पेमेंट पर डिफॉल्ट किया है.
MTNL का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.4% घटकर 170.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इससे पिछली तिमाही में ये 174.23 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी को 128.08 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था. इससे पिछली तिमाही में ये 119.29 करोड़ रुपये था. कंपनी को 836.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जो कि पिछली तिमाही के 890.28 करोड़ रुपये से कम था.
MTNL के शेयर 0.41% की गिरावट के साथ 43.80 रुपये पर बंद हुए थे. शेयर में पिछले 12 महीनों में 24.96% की तेजी आई है. जबकि 1 जनवरी के बाद से 13.01% की गिरावट देखने को मिली है.