ADVERTISEMENT

Mumbai Airport: 1.34 करोड़ पैसेंजर, 7% ग्रोथ और भी काफी कुछ, मुंबई एयरपोर्ट ने 3 महीने में बनाए कई रिकॉर्ड!

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने एविएशन एक्‍सीलेंस में लीडरशिप बरकरार रखी है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:41 AM IST, 17 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने पैसेंजर ट्रैफिक में शानदार ग्रोथ दर्ज की है.

इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से 1.34 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने यात्रा की. इनमें 97 लाख लोगों ने देश के अंदर, जबकि 37 लाख लोगों ने अंतरराष्‍ट्रीय यात्राएं की.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) ने एक बयान में कहा कि पिछले साल (Apr-Jun 2023) की तुलना में हाल के तीन महीनों (Apr-Jun 2024) में पैसेंजर ट्रैफिक में 7% से ज्‍यादा की ग्रोथ दर्ज की गई है.

रिकॉर्ड बनाते दिलचस्‍प आंकड़े

  • 'मुंबई एयरपोर्ट' ने FY-25 की पहली तिमाही में 7% की मजबूत पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ दर्ज की.

  • इस अवधि में 59,775 से अधिक घरेलू ATMs (एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट) और करीब 21,519 ATMs दर्ज किए गए.

  • 18 मई, 2024 को सबसे ज्‍यादा यात्रियों का रिकॉर्ड बना. इस दिन 1,63,166 यात्रियों ने हवाई सफर किया.

  • M-o-M ग्रोथ की बात करें तो अप्रैल में 43 लाख पैसेंजर ट्रैफिक के साथ FY25 की पहली तिमाही की मजबूत शुरुआत हुई.

  • मई में पैसेंजर ट्रैफिक 7.9% बढ़ कर 47 लाख हो गया, जबकि जून में ये आंकड़ा थोड़ा कम (43.9 लाख) रहा.

दुबई और दिल्‍ली फेवरेट डेस्टिनेशन

  • 'दुबई' सबसे पसंदीदा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बना हुआ है. 3 महीने में करीब 6.18 लाख लोगों ने मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरी.

  • मुंबई से टॉप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन की लिस्‍ट में दुबई के बाद सिंगापुर और लंदन का स्‍थान आता है.

  • देश के भीतर की बात करें तो दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद टॉप-3 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन बने हुए हैं, जहां के लिए 69 लाख लोगों ने सफर किया.

  • मुंबई से टॉप-5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से पैसेंजर ट्रैफिक करीब 15 लाख रिकॉर्ड किया गया.

  • मुंबई से टॉप-3 घरेलू गंतव्‍यों (Domestic Destination) से पैसेंजर ट्रैफिक 34 लाख रिकॉर्ड किया गया.

एयरपोर्ट मैनेजमेंट पर भरोसा बरकरार

वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक पैसेंजर ट्रैफिक में अच्‍छी ग्रोथ के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने एविएशन एक्‍सीलेंस में लीडरशिप बरकरार रखी है. ये ग्रोथ CSMIA एयरपोर्ट पर विश्वस्‍तरीय सुविधाओं और यात्री सेवाओं के प्रति लोगों का विश्वास दर्शाती है.

बता दें मुंबई एयरपोर्ट का मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप के पास है, जो क‍ि देश की आर्थिक राजधानी के लिए नवी मुंबई में एक और शानदार अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट तैयार कर रहा है.

इंडिगो, एयर इंडिया और विस्‍तारा टॉप-3 में

घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों में इंडिगो (Indigo), एयर इंडिया (Air India) और विस्‍तारा (Vistara) टॉप एयरलाइंस के रूप में उभरी हैं. इनमें 50% से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी के साथ इंडिगो घरेलू बाजार में सबसे आगे है, जिससे इस तिमाही में 49.9 लाख लोगों ने सफर किया.

बीते तिमाही के दौरान 'मुंबई एयरपोर्ट' पर पैसेंजर ट्रैफिक के आंकड़े और ग्रोथ, एविएशन इंडस्‍ट्री के रुझानों के अनुरुप हैं, जो बेहतर ग्‍लोबल कनेक्टिविटी, निर्बाध ट्रांसफर एक्‍सपीरिएंस और विश्वस्तरीय सर्विस स्‍टैंडर्ड की पुष्टि करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT