अम्रपाली के घर खरीदारों के लिए राहत की खबर है. NBCC इंडिया को ग्रेटर नोएडा से 10,000 करोड़ रुपये के संकट में फंसे अम्रपाली प्रोजेक्ट्स (Amrapali Projects) को डेवलप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. बुधवार को फाइल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये मंजूरी आम्रपाली के पांच मौजूदा प्रोजेक्ट्स के इस्तेमाल नहीं हुए फ्लोर एरिया रेश्यो के लिए मंजूरी मिली.
प्रोजेक्ट में ये शामिल हैं:
सेंचुरियन होम्स, GH-05, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा
गोल्फ होम्स, GH-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा
लीजर पार्क, GH-01, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा
लीजर वैली, GH-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा
ड्रीम वैली, GH-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा
2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBCC को आम्रपाली प्रोजेक्ट्स के 38,159 यूनिट्स को पूरा करने का काम दिया गया है. NBCC ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के फंसे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में करीब 13,500 घरों का काम पूरा कर लिया है. नवंबर में आई PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वो मार्च 2025 तक करीब 25,000 अपार्टमेंट्स का निर्माण करेगी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक NBCC के जरिए रूके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टिबलिशमेंट बनाई गई थी. शीर्ष कोर्ट ने कंपनी को अनसोल्ड इंवेंटरी को बेचने की मंजूरी दी थी. इसी हफ्ते कंपनी को उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और मध्य प्रदेश में कई क्लाइंट्स से 929 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे.
NBCC के शेयर बुधवार को 2.28% की गिरावट के साथ 139.30 रुपये/ शेयर पर बंद हुए थे.