ADVERTISEMENT

बिड़ला ओपस की एंट्री से दूसरी पेंट कंपनियों पर कोई बड़ा असर नहीं, बढ़ाईं कीमतें

एशियन पेंट्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 22 जुलाई से पोर्टफोलियो के स्तर पर कीमतों में करीब 1% की बढ़ोतरी की है.
NDTV Profit हिंदीसेसा सेन
NDTV Profit हिंदी07:34 PM IST, 11 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की टॉप पेंट कंपनियों- एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स ने बढ़ती लागत से निपटने के लिए अपनी कीमतें बढ़ानी शुरू कर रही हैं. इससे कंपनियों ने ये भी संकेत दिया है कि उन्हें सेक्टर में नए खिलाड़ी बिड़ला ओपस (Birla Opus) की एंट्री से असर नहीं पड़ा है. एशियन पेंट्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 22 जुलाई से पोर्टफोलियो के स्तर पर कीमतों में करीब 1% की बढ़ोतरी की है.

बर्जर पेंट्स ने भी बढ़ाए दाम

NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिद्वंद्वी बर्जर पेंट्स ने करीब 1.5% का इजाफा किया है. हालांकि उन्होंने अभी इमलशन्स और वुड कोटिंग्स की कीमतें नहीं बढ़ाईं हैं. तीसरी तिमाही में कीमतों में बढ़ोतरी से हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि पेंट कंपनियां आम तौर पर फेस्टिव सीजन से पहले कीमतें बढ़ाती हैं.

हालांकि जानकारों ने कहा कि ये मॉनसून सीजन के शुरू होने से पहले और कमजोर डिमांड के बीच हुआ, ये थोड़ा हैरान करना वाला है.

कंपनियों को मार्जिन बेहतर बनाए रखने में मिलेगी मदद

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अबनीश रॉय ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी दिखाती है कि पेंट कंपनियों की प्राइसिंग पावर दिग्गज कंपनी बिड़ला ओपस की एंट्री के बाद भी बरकरार है. इससे कंपनियों को मार्जिन बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी जिससे प्रीमियम ऑफरिंग का रास्ता खुलेगा.

एशियन पेंट्स का भारतीय पेंट्स मार्केट में दबदबा है. उनकी बड़ी 59% हिस्सेदारी है. इंडस्ट्री में अन्य बड़ी कंपनियों में बर्जर पेंट्स 18% बाजार हिस्सेदारी, Kansai Nerolac पेंट्स लिमिटेड 15% बाजार हिस्सेदारी और AkzoNobel इंडिया (Dulux) 7% हिस्सेदारी के साथ मौजूद है. बाकी 1% हिस्सेदारी अन्य कंपनियों के पास है.

इस साल की शुरुआत में ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने नया पेंट ब्रैंड बिड़ला ओपस लॉन्च किया था. इसे मार्केट लीडर के मुकाबले 5–6% कम भाव पर लॉन्च किया गया था. इसके अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर मुफ्त में 10% अतिरिक्त पेंट का प्रमोशनल ऑफर का ऐलान किया था. इससे कुल डिस्काउंट करीब 15% पर पहुंच जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT