NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का IPO आने वाला है. कंपनी इस इश्यू से 3000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि की. शेयर बाजार के रेगुलेटर SEBI ने देश के सबसे बड़े डिपॉजिटरी, NSDL के IPO को मंजूरी दे दी है. ये IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) होगा.
एक अन्य सूत्र ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि ये अप्रैल के अंत से पहले लॉन्च होगा. मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में, NSDL को अतिरिक्त अप्रूवल की आवश्यकता है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अलावा इन अप्रूवल की आवश्यकता है.
जुलाई 2023 में IPO के लिए आवेदन करने वाली मुंबई स्थित सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी को IPO लॉन्च करने से पहले अतिरिक्त मंजूरी की आवश्यकता है. NDSL ने जुलाई 2023 में SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, इसकी योजना 2 रुपये/ शेयर के फेस वैल्यू वाले 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की है.
ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, SBI कैपिटल मार्केट्स, HDFC बैंक, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज प्रमुख बुक-रनिंग मैनेजर है. NSDL की प्रतिस्पर्धी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज 2017 में पब्लिक हुई थी और गुरुवार को बंद होने तक इसका मार्किट कैप 26,109.3 करोड़ रुपये था. NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है.