ADVERTISEMENT

NSE पर कस्टमर अकाउंट्स की संख्या 20 करोड़ के पार, केवल 8 महीने में बनाया नया रिकॉर्ड

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा अकाउंट्स के साथ सबसे टॉप पर है, अकाउंट्स की कुल संख्या 3.6 करोड़ है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:45 PM IST, 30 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक जरूरी जानकारी दी है. एक्सचेंज ने बताया है कि NSE पर कस्टमर अकाउंट्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा हो गई है. आठ महीने पहले ये संख्या 16.9 करोड़ थी, यानी इन 8 महीनों में एक्सचेंज ने 3 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बनाए हैं.

इन राज्यों का है दबदबा

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा अकाउंट्स के साथ सबसे टॉप पर है, यहां अकाउंट्स की कुल संख्या 3.6 करोड़ है. उसके बाद उत्तर प्रदेश में 2.2 करोड़ और गुजरात में 1.8 करोड़ अकाउंट्स हैं. राजस्थान और पश्चिम बंगाल में करीब 1.2 करोड़ अकाउंट्स हैं. इन 5 राज्यों में कुल ग्राहक खातों का लगभग 50% हिस्सा है, जबकि तीन-चौथाई कस्टमर अकाउंटटॉप के दस राज्यों में हैं.

NSE के मुताबिक, अब देश में यूनिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 10.5 करोड़ हो गई है जो 8 अगस्त, 2024 को 10 करोड़ (100 मिलियन) के आंकड़े को पार कर गया था.

सरकार के डिजिटल इनिशिएटिव से फायदा

NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, श्रीराम कृष्णन ने इस उपलब्धि को भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि और जागरूकता का प्रमाण बताया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशनों की लोकप्रियता और सरकार के डिजिटल इनिशिएटिव ने निवेशकों के लिए बाजार तक पहुंच को आसान बना दिया है. खासकर, टियर 2, 3 और 4 शहरों के निवेशकों ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया है. भारतीय वित्तीय पारिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है.

कृष्णन ने कहा कि ये भारतीय वित्तीय पारिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है.

NSE ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 1994 में स्थापित NSE भारत में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग लागू करने वाला पहला एक्सचेंज था और SEBI के आंकड़ों के मुताबिक 1995 से इक्विटी शेयरों के लिए कुल और औसत दैनिक कारोबार के हिसाब से लगातार देश में सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बना हुआ है.

NSE एक इंटग्रटेड बिजनेस मॉडल ऑपरेट करता है, जिसमें एक्सचेंज लिस्टिंग, ट्रेडिंग सर्विस, क्लियरिंग और सेटलमेंट, मार्केट डेटा फीड और वित्तीय शिक्षा भी शामिल हैं. ये ट्रेडिंग और क्लियरिंग मेंबर्स के साथ-साथ लिस्टेड कंपनियों के बीच SEBI रेगुलेटर्स के कम्प्लायंस को भी सुनिश्चित करता है.

23,000- 25,000 का सफर

अगस्त की शुरुआत में भारत का बेंचमार्क इंडेक्स, NSE निफ्टी-50 एक नए रिकॉर्ड पर पहुंचा और 25,000 अंक के मनोवैज्ञानिक रुकावट पार कर गया था. निफ्टी-50 को 23,000 से 24,000 अंक तक पहुंचने में 23 कारोबारी सत्र लगे, जबकि इसने 89 कारोबारी सेशन में 25,000 का स्तर पार किया था. बता दें, पिछले 12 महीनों और साल-दर-साल आधार पर निफ्टी इंडेक्स में डबल डिजिट में ग्रोथ हुई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT