ADVERTISEMENT

ONDC पर कैसे ऑर्डर करें सस्ता खाना, Swiggy या Zomato की तुलना में कितने पैसे बचेंगे?

फूड डिलीवरी को लेकर ONDC इन दिनों खूब चर्चा में है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:18 AM IST, 11 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ONDC vs Swiggy/Zomato: भूख लगी. मोबाइल निकाला. ऑर्डर किया. और फिर कुछ ही देर में 'पसंदीदा खाना' हमारे पास. Swiggy और Zomato जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स ने हमारी ​लाइफ कितनी आसान बना दी है. मिनटों में हमारे फेवरेट फूड कॉर्नर या रेस्टॉरेंट से खाना हमारे पास होता है. शुरुआत में तो ये बेहद सस्ता लगा लेकिन धीरे-धीरे ये सर्विस चार्ज वसूलने लगे और खाना महंगा पड़ने लगा.

इस बीच बिना कमीशन वाला सरकारी प्लेटफार्म ONDC आया, जो हाल के दिनों में खूब लोकप्रिय हो रहा है. ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स, सरकार का बनाया गया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां फूड, ग्रॉसरी से लेकर कपड़े, फुटवियर, मोबाइल, होम अप्लायंसेस तक ऑनलाइन मौजूद हैं.

फिलहाल, फूड डिलीवरी को लेकर ONDC इन दिनों खूब चर्चा में है. कहा जा रहा है कि आम लोगों को यहां 45% तक सस्ता खाना मिल रहा है. वे रेस्टॉरेंट जो Swiggy और Zomato पर एवलेबल हैं, वे यहां भी मौजूद हैं. लेकिन फूड आइटम्स के रेट्स यहां 45% तक कम हैं.

आइए हम आपको बताते हैं कि ONDC के जरिये आप भी कैसे सस्ता खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

कई App से कर सकते हैं ऑर्डर

सबसे पहले ये बता दें कि ONDC का फिलहाल कोई प्रॉपर ऐप नहीं है. ONDC वेबसाइट बेस्ड प्लेटफॉर्म हैं, जहां कई सारी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऐप के साथ मौजूद हैं. जहां तक बात, फूड आइटम्स की है, तो इसके लिए ONDC से एफिलिएटेड 2 लोकप्रिय ऐप हैं. पहला- पेटीएम (PayTm) और दूसरा- मैजिक पिन (magicpin). इसके अलावा माईस्टोर, बायर ऐप, फोन पे के पिनकोड ऐप से भी फूड ऑर्डर किया जा सकता है.

हम यहां आपको PayTm पर फूड ऑर्डर करने का प्रोसेस बता रहे हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन कीजिए.

  • यहां 'Order Food and Groceries' सेक्शन में जाइए.

  • फूड आइटम्स वाली इमेज पर क्लिक कीजिए.

  • ढूंढने में दिक्कत हो रही तो आप Search बार में ​Food टाइप कर ऑप्शन चुन सकते हैं.

  • सर्च बार में ​ONDC टाइप करने पर भी 'Food and Groceries' का ऑप्शन आ जाता है.

  • इस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रेस्टॉरेंट या फूड आइटम्स का ऑप्शन खुलेगा.

  • इसके लिए जरूरी है कि ऐप में आपकी लोकेशन और एड्रेस सेव हो.

  • अगर आपकी लोकेशन सेव न हो तो आप पिन कोड या गूगल लोकेशन के जरिये ऐसा कर सकते हैं.

  • ऐप खुद ही एड्रेस ऐड करने का विकल्प देता है. यहां आप अपना मकान नंबर, पता डालकर सेव कर सकते हैं.

  • अब Swiggy या Zomato की तरह यहां आप अपना पसंदीदा फूड ऑर्डर कर सकते हैं.

मैजिक पिन और अन्य ऐप से भी फूड ऑर्डर करने का लगभग यही तरीका है.

कैसे और कितना सस्ता मिल रहा खाना?

  • ​ONDC की ओर से फिलहाल यूजर्स को Flat 50% तक का ऑफर दिया जा रहा है.

  • इसके लिए कूपन कोड की जगह ONDC50 डालना पड़ता है. इससे फूड आइटम्स 50% तक सस्ते हो जा रहे हैं.

  • इसके अलावा ONDC पर डिलीवरी फ्री है, जिसके लिए Swiggy या Zomato अमूमन 30 से 100 रुपये तक चार्ज करते हैं.

  • ONDC ऐप के कमीशन फ्री होने का भी कुछ हद तक लाभ ग्राहकों को मिलता है.

ONDC की Swiggy और Zomato से तुलना करने के लिए हमने सेम रेस्टॉरेंट से सेम फूड आइटम ऑर्डर किया.

Zomato से इतना सस्ता!

  • पहले हमने Zomato ऐप पर 'Wow! Momo' में 'चिकन मसाला फ्राइड मोमो' ऑर्डर किया.

  • Zomato पर ये आइटम 350.75 रुपये में मिल रहा था, तब जबकि गोल्ड पार्टनर होने के चलते डिलीवरी फ्री थी.

  • गोल्ड पार्टनर न होने पर इस आइटम के लिए Zomato ग्राहक से 392.75 रुपये चार्ज करता.

  • अब PayTm ऐप पर 'Wow! Momo' से ही 'चिकन मसाला फ्राइड मोमो' ऑर्डर किया तो ये 242.90 रुपये में एवलेबल था.

  • यानी ग्राहक को 393 रुपये की जगह महज 243 रुपये खर्च करने पड़ते. यहां सीधे 150 रुपये की बचत हुई.

Swiggy से कितना सस्ता!

  • अब हमने Swiggy ऐप पर 'La Pino'z Pizza' के यहां 'तंदूरी चिकन पिज्जा' ऑर्डर किया.

  • Swiggy इस आइटम के​ लिए 307 रुपये चार्ज कर रहा था. इसमें 35 रुपये डिलीवरी फी के तौर पर इनक्लूड थी.

  • इसी आइटम को हमने जब PayTm ऐप पर ऑर्डर किया तो ये महज 196 रुपये में एवलेबल था.

  • यानी ग्राहक को 307 रुपये की जगह महज 196 रुपये खर्च करने पड़ते. यहां सीधे 111 रुपये की बचत हुई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT