ADVERTISEMENT

OPEC ने 2024 में ऑयल डिमांड ग्रोथ के अनुमान में कटौती की, कमजोर हो रही वैश्विक मांग बड़ी वजह

इस साल की शुरुआत में OPEC ने अनुमानों में 2024 में अच्छी खासी तेजी का अनुमान लगाया था. लेकिन अब लगातार तीन कटौतियों के बाद शुरुआती अनुमानों में काफी गिरावट आ गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:46 PM IST, 14 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

OPEC ने 2024 की ऑयल डिमांड ग्रोथ के अनुमान में लगातार तीसरे महीने कटौती की है. OPEC ने कहा कि 2024 में ग्लोबल ऑयल डिमांड लगभग 2% की ग्रोथ के साथ 1.9 मिलियन बैरल/दिन के हिसाब से बढ़ेगी. नया आंकड़ा पिछले अनुमान से 1,06,000 बैरल/दिन कम है. OPEC ने ये अनुमान अपनी मंथली रिपोर्ट में जारी किए हैं.

इस साल की शुरुआत में OPEC ने अनुमानों में 2024 में अच्छी खासी तेजी का अनुमान लगाया था. लेकिन अब लगातार तीन कटौतियों के बाद शुरुआती अनुमानों में काफी गिरावट आ गई है.

हालांकि इन कटौतियों के बावजूद संगठन का अनुमान वॉल स्ट्रीट बैंकों और ट्रेडिंग हाउसेज के अनुमानों से ऊपर हैं. यहां तक कि सऊदी अरब की ऑयल कंपनी अरामको के अनुमानों में भी टॉप एंड के बराबर हैं.

यहां तक कि OPEC मेंबर्स के एक्शंस से भी कमजोर विश्वास की झलक मिलती है. संगठन ने अब तक उत्पादन पर लगाई रोक को हटाया नहीं हैं और इससे जुड़ी योजनाओं को लगातार डिले किया है.

क्या दिसंबर की योजना पर आगे बढ़ पाएगा OPEC?

OPEC+ ने दिसंबर से हर महीने उत्पादन को 2.2 मिलियन/बैरल बढ़ाने की बात कही है, जबकि ये पहले के प्लान से 2 महीने लेट है.

लेकिन JP मॉर्गन चेज और सिटी ग्रुप जैसे बाजार पर नजर रखने वाले संस्थान उत्पादन बढ़ाने की बात को बहुत आशावादी होकर नहीं देखते. इनका मानना है कि चीन जैसे टॉप कंज्यूमर में धीमी होती ग्रोथ और अमेरिका से बढ़ती तेल की सप्लाई के चलते शायद ही OPEC उत्पादन बढ़ा पाए.

हालांकि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के चलते क्रूड ऑयल के भाव 77 डॉलर/बैरल तक पहुंच गए, लेकिन ये अब भी कई OPEC देशों के लिए काफी कम हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT