पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भारी कोहराम है और निवेशक डरे हुए हैं.
बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बेंचमार्क KSE-30 इंडेक्स में 6% से अधिक की गिरावट आई. जबकि KSE-100 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में 5.7% तक की गिरावट आई थी.
भारत की एयर स्ट्राइक में बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां में सरजाल, कोटली में मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप (सभी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के हैं) शामिल हैं. ये हमला 1971 के युद्ध के बाद से पाकिस्तानी क्षेत्र में सबसे गहरी घुसपैठ है.
भारत ने कहा कि इस अभियान में केवल 'आतंकी शिविरों' को निशाना बनाया गया और पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य संपत्तियों को निशाना नहीं बनाया गया. लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आठ लोगों के हताहत होने और कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है और उसके विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को 'युद्ध की कार्रवाई' कहा है.
ये जवाबी हमले 22 अप्रैल को एक क्रूर हमले के बाद किए गए, जब पांच आतंकवादियों ने पहलगाम के पास गैर-मुस्लिम पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 28 नागरिक मारे गए थे. भारतीय अधिकारियों ने हमले के लिए पाकिस्तान स्थित समूहों को दोषी ठहराया और बाद में सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, जो एक प्रमुख द्विपक्षीय समझौता है.
इस झड़प ने एक और लंबे गतिरोध की आशंका को जन्म दिया है. पिछली बार ऐसा 2019 में हुआ था जब एक आत्मघाती बम विस्फोट में 40 भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए थे. इसके बाद 1971 के बाद से भारत ने पाकिस्तान की धरती पर पहला हवाई हमला किया था.
तनाव के बावजूद, भारतीय शेयर बाजार में मजबूती बनी रही. दोपहर 2 बजे तक निफ्टी और सेंसेक्स 0.15%, 0.10% की तेजी देखने को मिली है.