सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड (Oravel stays Limited) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आईपीओ दस्तावेज को वापस लौटा दिया है. इसके साथ ही मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी से कुछ संशोधनों के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को फिर से जमा कराने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि SEBI के इस कदम से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी ओयो (OYO) के आईपीओ लॉन्च होने में देरी हो सकती है. ओयो ने सितंबर, 2021 में 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए थे. इस आईपीओ में 7,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जायेंगे और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) के माध्यम से की जाएगी.
सेबी ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के आईपीओ दस्तावेज को वापस कर दिया था और इसे संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है. हालांकि, SEBI ने दस्तावेजों के मसौदे में किए जाने वाले जरूरी संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है. कंपनी ने कहा था कि वह आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कारोबार के विस्तार में करेगी.
ओयो को SoftBank का समर्थन प्राप्त और कंपनी में SoftBank की हिस्सेदारी करीब 46 फीसदी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. फिलहाल OYO दुनिया भर के 35 देशों के 10 हजार शहरों में हॉस्पिटैलिटी सर्विस प्रोवाइड करती है.