पतंजलि आयुर्वेद की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री हो गई है. योग गुरु रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद और धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (DS ग्रुप) सनोती प्रॉपर्टीज से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेंगे. बीमा कंपनी का ये अधिग्रहण 4,500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर किया जाएगा. कंपनी ने शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी दी. मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का स्वामित्व अदार पूनावाला और राइजिंग सन होल्डिंग्स के पास है.
सनोती प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90% हिस्सेदारी है. मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2024 तक साइरस पूनावाला समूह की होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स और सनोती के पास कंपनी में 72.49% हिस्सेदारी थी.
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस विभिन्न श्रेणियों में 70 से अधिक प्रोडक्ट्स के साथ, सामान्य बीमा क्षेत्र में सभी प्रमुख जोखिमों को सुरक्षित करने के लिए बीमा मुहैया कराती है. पतंजलि आयुर्वेद को भारत के बीमा मार्केट में बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं.
इस डील के साथ भारतीय बीमा क्षेत्र में पतंजलि आयुर्वेद की एंट्री हो रही है. कंपनी की विस्तार योजनाओं का एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है. इससे मैग्मा जनरल इंश्योरेंस को नए अवसर मिलने की उम्मीद है, जो भारत में अपनी मार्केट स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में पतंजलि का निवेश बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ-साथ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में गहरी पैठ बनाएगा. पतंजलि की उपस्थिति बीमा कंपनी के लिए पर्याप्त तालमेल प्रदान कर सकती है, क्योंकि वो सामान्य बीमा क्षेत्र में अपनी पहुंच और मार्केट हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहती है.