चीन (China) का एंट ग्रुप मंगलवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस) में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रहा है. एंट ग्रुप की सब्सिडियरी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग BV ब्लॉक डील में 2.6 करोड़ शेयर बेचेगा. पेटीएम में होने वाले इस ब्लॉक डील की वैल्यू कुल मिलाकर 2,065 करोड़ रुपये है.
एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग BV 13 मई को 2.6 करोड़ शेयर यानी 4% हिस्सेदारी बेचेगी. बता दें ब्लॉक के लिए फ्लोर प्राइस 809.75 रुपये है. जबकि ब्लॉक डील का साइज 2065 करोड़ रुपये. इसके लिए बैंकर - सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स हैं.
एंटफिन 13 मई को पेटीएम के 2.6 करोड़ शेयर यानी 4% हिस्सेदारी बेचेगी
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹809.75 तय, CMP से 6.5% छूट
ब्लॉक डील का साइज - ₹2,065 करोड़
बैंकर - सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स