ADVERTISEMENT

Paytm Payments Bank की डेडलाइन करीब; क्या 15 मार्च के बाद निकाल पाएंगे पैसे, कौन सी सर्विस रहेंगी चालू, जानें जरूरी सवालों के जवाब

15 मार्च के बाद ग्राहकों के अकाउंट में ब्याज के अलावा कोई क्रेडिट या डिपॉजिट नहीं हो पाएगा. वहीं कैशबैक, पार्टनर बैंक से स्वीप-इन या रिफंड को अनुमति है. जानें बदलावों के बारे में सबकुछ
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:24 AM IST, 13 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर लगाई गई प्रतिबंध की तारीख पास आती जा रही है. इस बीच ग्राहकों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुताबिक 15 मार्च के बाद से पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस की सर्विसेज रुक जाएंगी.

इस बदलाव की पृष्ठभूमि में RBI ने ना केवल ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार की है, बल्कि जनता दूसरे बैंकिंग विकल्पों की तरफ रुख करने की भी अपील की है.

वहीं पेरेंट कंपनी पेटीएम अपने ऑपरेशंस के लिए दूसरे विकल्प खोजने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. इस बीच अगर आप अब भी पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ बैंकिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये चीजें जानना जरूरी हैं.

15 मार्च के बाद क्या बंद होगा?

  • पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग या करंट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर या डिपॉजिट करने की प्रक्रिया: 15 मार्च के बाद ग्राहकों के अकाउंट में ब्याज के अलावा कोई क्रेडिट या डिपॉजिट नहीं हो पाएगा. वहीं कैशबैक, पार्टनर बैंक से स्वीप-इन या रिफंड को अनुमति है.

  • ग्राहक अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट, डायरेक्टर बेनेफिट ट्रांसफर या सब्सिडी जैसी क्रेडिट रिसीव नहीं कर पाएंगे.

  • 15 मार्च के बाद ग्राहक अपने वॉलेट में टॉप-अप या मनी ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे.

  • FASTag recharge: 15 मार्च के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा जारी किए गए FASTag में टॉप-अप या रिचार्ज भी नहीं कर पाएंगे. हालांकि उनके अकाउंट में जितना बैलेंस है, उतने तक वे अपना टोल दे पाएंगे. RBI ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे दूसरे बैंक द्वारा इश्यू किए गए FASTag की सर्विसेज ले लें.

  • NCMC रिचार्ज: पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा इश्यू किए गए NCMC कार्ड में भी ग्राहक टॉप अप या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.

  • तय डेडलाइन के बाद UPI या IMPS के जरिए भी पेटीएम पेमेंट बैंक में मनी ट्रांसफर उपलब्ध नहीं होगा.

15 मार्च के बाद क्या नहीं बदलेगा?

  • पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे की निकासी: ग्राहक पेटीएम पेमेंट बैंक में उपलब्ध फंड के जितनी अमाउंट की निकासी या फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.

  • क्रेडिट फॉर रिफंड: पार्टनर बैंकों से 15 मार्च के बाद भी रिफंड, कैशबैक, स्वीप-इन की सर्विस उपलब्ध रहेंगी.

  • लेक्ट्रिसिटी बिल, OTT सब्सक्रिप्शन और लोन की EMI तब तक चुका सकेंगे, जब तक पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे रहेंगे. लेकिन RBI ने सुझाव दिया है कि ग्राहक दूसरे विकल्प की तरफ रुख करें, क्योंकि आगे पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे.

  • पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट में उपलब्ध पैसों को ग्राहक, उपलब्ध सीमा तक उपयोग कर पाएंगे. इसके तहत पैसे की निकासी या दूसरे वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे.

  • पेटीएम पेमेंट बैंक से UPI और IMPS का उपयोग कर पैसे का विड्रॉल किया जा सकेगा. 15 मार्च के बाद तब तक ये फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी, जब तक कि पूरे पैसे की निकसी नहीं हो जाती.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT