ADVERTISEMENT

विराट कोहली के One8 Commune रेस्‍टॉरेंट-बार के खिलाफ बेंगलुरु में पुलिस केस दर्ज, ये है पूरा मामला

ये कार्रवाई बीते 29 मई की शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब क्राइम डिवीजन के कॉन्स्टेबल मणिकंठ नायक को इस बारे में गुप्त सूचना मिली.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:15 AM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्‍गज क्रिकेटर विराट कोहली के बार और रेस्‍टॉरेंट चेन One8 कम्‍यून बार एंड रेस्‍टॉरेंट (One8 Commune Bar & Restaurant) के बेंगलुरु स्थित यूनिट के खिलाफ तंबाकू नियंत्रण कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. ये बार एंड रेस्‍टॉरेंट बेंगलुरु के कस्तूरबा रोड स्थित है.

इस पब में बिना स्‍पेसिफिक स्‍मोकिंग जोन के खुले में ही धूम्रपान कराए जाने के आरोप हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गुप्‍त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस की FIR के मुताबिक, ये कार्रवाई बीते 29 मई की शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब क्राइम डिवीजन के कॉन्स्टेबल मणिकंठ नायक को इस बारे में गुप्त सूचना मिली. इस रेस्‍टॉरेंट में बिना किसी डिजिग्नेटेड स्मोकिंग एरिया के ग्राहकों को धूम्रपान करने दिया जा रहा है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रेस्‍टॉरेंट में जाकर जांच की. मौके पर पाया गया कि ग्राहक खुले तौर पर स्मोकिंग कर रहे थे, जबकि वहां स्मोकिंग के लिए निर्धारित क्षेत्र उपलब्ध नहीं था. ये साफ तौर पर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान को रोकने वाले तंबाकू नियंत्रण कानून का उल्लंघन था.

मैनेजर और स्‍टाफ के खिलाफ केस

पुलिस ने निरीक्षण के आधार पर रेस्‍टॉरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ नॉन-कग्निजेबल रिपोर्ट (NCR 23/2025) दर्ज की और फिर कोर्ट की अनुमति से इस मामले में औपचारिक केस भी दर्ज कर लिया गया है.

One8 Commune विराट कोहली की लाइफस्टाइल ब्रैंड 'One8' का हिस्सा है, जो देश के कई शहरों में फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये देखा जा रहा है कि इससे जुड़े और कौन-कौन से नियमों का उल्लंघन हुआ है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT