ADVERTISEMENT

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट होगा महंगा, इन बैंकों ने बदली फीस, जानिए कितना बढ़ा चार्ज और कब से होगा लागू

क्रेडिट कार्ड चार्ज के अलावा, ICICI बैंक और HDFC बैंक सहित कई निजी बैंकों ने 1 जुलाई से ATM के साथ-साथ डेबिट कार्ड फीस भी बढ़ा दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:58 AM IST, 01 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ICICI बैंक और HDFC बैंक सहित कई निजी बैंक जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं. इनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, और कई चार्जेज शामिल हैं. आइए जानते हैं कि नियमों में बदलाव से आपके कार्ड पर क्या असर पड़ने वाला है.

निजी बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर फीस बढ़ा रहे हैं. HDFC बैंक और ICICI बैंक दोनों ने 1 जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए शर्तों को रिवाइज किया है. बैंको ने 1 जुलाई 2025 से गेमिंग, वॉलेट लोडिंग पर नए चार्ज लगाए हैं.

ड्रीम11, रम्मी कल्चर, MPL जैसे प्लेटफार्मों पर 10,000 रुपये/ माह से अधिक के सभी ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग लेनदेन पर 1% शुल्क लागू होगा.

ये शुल्क पूरे महीने के लिए ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग खर्च पर लागू होगा और इसकी अधिकतम सीमा ₹4,999 /माह होगी. ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग ट्रांजैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा.

इसी तरह ICICI बैंक ने DD (डिमांड ड्राफ्ट), PO (पे ऑर्डर), ATM इंटरचेंज और ट्रांजैक्शन, नकद ट्रांजैक्शन और डेबिट कार्ड फीस जारी करने के लिए फीस को रिवाइज किया है. नकद जमा करने, चेक और DD और PO के ट्रांसफर के लिए फीस रिवाइज करके 2 रुपये/ 1,000 कर दिया गया है, जो न्यूनतम 50 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये तक है.

ICICI बैंक के ATM पर ट्रांजैक्शन के लिए फीस भी 5 लेनदेन के बाद 21 रुपये/ ट्रांजैक्शन से बढ़ाकर 23 रुपये/ट्रांजैक्शन कर दिया गया है.

इसके अलावा, डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है, रिप्लेसमेंट कार्ड की फीस 200 रुपये/ कार्ड से बढ़ाकर 300 रुपये/ कार्ड कर दी गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT