ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन एमरिटस पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय (PRS Oberoi) का निधन मंगलवार की सुबह हो गया. उनकी उम्र 94 वर्ष की थी. कंपनी की प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.
कंपनी ने आधिकारिक बयान में बताया, 'हमें ये बताते हुए दुःख हो रहा है कि हम सभी के प्यारे PRS ओबेरॉय, जो कि ग्रुप के चेयरमैन एमरिटस थे, उनका आज स्वर्गवास हो गया. उनका जाना ओबेरॉय ग्रुप के साथ भारत और विदेश में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए भारी क्षति है.'
उन्हें भारत में होटल बिजनेस की कायापलट करने वाले शख्स के रूप में जाना जाता है, PRS ओबेरॉय को दुनिया के लग्जरी ट्रैवेलर्स के नक्शे पर ओबेरॉय होटल्स को स्थापित करने करने का श्रेय जाता है, उन्होंने दुनिया के कई शहरों में लग्जरी होटल्स खोले.
3 फरवरी 1929 में जन्मे PRS ओबेरॉय स्वर्गीय श्री राय बहादुर MS ओबेरॉय के बेटे हैं, जिन्होंने ओबेरॉय ग्रुप की स्थापना की. PRS ओबेरॉय ने भारत, यूनाइटेड किंगडम (UK) और स्विट्जरलैंड में अपनी पढ़ाई की.
'बिकी' के नाम से प्रसिद्ध, PRS ओबेरॉय को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट (Oberoi Center of Learning and Development) को स्थापित करने का श्रेय जाता है, जहां से इंडस्ट्री के कई बड़े लीडर्स और अचीवर्स निकले.
जनवरी 2008 में, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के इस दिग्गज को, देश में अपनी अतुलनीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया, जो कि भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
इसके साथ ही PRS ओबेरॉय को, दिसंबर 2012 में कान्स में आयोजित इंटरनेशनल लग्जरी ट्रैवल मार्केट (ITLM) की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.
3 मई 2022 को PRS ओबेरॉय ने EIH लिमिटेड के चेयरमैन और डायरेक्टर का पदभार भी संभाला था.