स्मॉल कैप (Small Cap) और मिड कैप (Mid Cap) फंड इस महीने भी पॉजिटिव प्रदर्शन कर रहे हैं. ये बात एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने कही है. उनका ये बयान रिडेम्पशन दबाव और ओवरआल मार्केट आउटलुक के बारे में चिंताओं के बीच आया है.
राधिका गुप्ता ने बढ़ते रिडेम्पशन दबाव के सवाल पर कहा है कि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जनवरी आंकड़ों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'मिड कैप और स्मॉल कैप फंड सहित हमारे जनवरी के इक्विटी आंकड़े वास्तव में नवंबर और दिसंबर की तुलना में बेहतर हुए हैं. वास्तविकता से ज्यादा डर का माहौल है.
जब SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के लॉन्ग टर्म आउटलुक के बारे में उद्योग विशेषज्ञों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बारे में पूछा गया, तो गुप्ता ने एक आश्वस्त करने वाला आउटलुक दिया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बाजार में सुधार के बावजूद मिड कैप फंड में लॉन्ग टर्म SIP निवेशकों ने एक दशक में न्यूनतम 8% रिटर्न देखा है.
गुप्ता ने कहा कि मिडकैप इंडेक्स में 50-60% की गिरावट और बहुत कुछ होने के बाद ग्राहक ने 10 साल में कम से कम 10% एकमुश्त और 8% SIP रिटर्न कमाया है.
हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि ये संख्याएं बहुत अच्छी नहीं लग सकती हैं. किसी भी पारंपरिक निवेश साधन से कर के बाद तुलना करें, तो ये खराब रिटर्न नहीं हैं और ग्राहक ने निश्चित रूप से पैसा नहीं खोया है. यदि आप ये विश्लेषण इंडेक्स स्तर पर करते हैं, न कि फंड स्तर पर, तो SIP पर 10 वर्षों में न्यूनतम मिड कैप SIP रिटर्न 6% है, स्मॉल कैप फ्लैट है.
उन्हें इन फंडों की क्षमता पर पूरा भरोसा है, उन्होंने कहा, 'यदि आप SIP करते हैं और 10 साल के SIP ग्राहक हैं, तो आपको पैसे खोने की संभावना नहीं है.