रतन टाटा ने किस क्षेत्र में ताजा निवेश किया है? कई सारे स्टार्ट-अप्स खरीदने के बाद अब उनका ध्यान शिक्षा के क्षेत्र पर है।
टाटा ट्रस्टस ने मैसाच्युएट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी (एमआईटी) तथा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत चार राज्यों में ग्रामीण माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को डिजिटल उपकरणों के इस्तेमाल में दक्ष बनाया जाएगा।
इस नई योजना के तहत एक ऑनलाइन कार्यक्रम कनेक्टेड लर्निंग इनिशिएटिव (सीएलआईएक्स) के जरिये छात्र छात्राएं अपने ज्ञान व कौशल को आगे बढाते हुए अनुभव का विस्तार कर सकेंगे।
टाटा ट्रस्टस के चेयरमैन रतन टाटा ने एनडीटीवी की सोनिया सिंह से बात एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्य्रकम मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 1000 से अधिक विद्यालयों में चलाया जाएगा और वित्त वर्ष 2019 तक इससे 8-11वीं कक्षा के 1.65 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। रतन टाटा ने कहा कि यह पहल अंग्रेजी, विज्ञान व गणित पर केंद्रित होगी।