ADVERTISEMENT

देश ने एक एंजेल इन्वेस्टर खोया, रतन टाटा ने कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाकर उन्हें बड़ा बनने का मौका दिया

रतन टाटा के जाने से देश के युवा उद्यमियों ने अपना एक बड़ा समर्थक खो दिया. उन्होंने अपनी निजी क्षमता से कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया था. लेंसकार्ट, अर्बन कंपनी, फर्स्टक्राई, ओला, ओला इलेक्ट्रिक, अपस्टॉक्स, कार देखो जैसे 45 स्टार्टअप्स में उन्होंने निवेश किया था.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी01:19 AM IST, 10 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रतन टाटा का जाना यूं तो पूरे देश की क्षति है, मगर देश का स्टार्टअप्स वर्ल्ड को उनकी कमी बहुत खलेगी. उन्होंने अपस्टॉक्स, कार देखो जैसे कई स्टार्टअप्स में शुरुआती पैसा लगाया. हैरानी की बात ये ही लेंसकार्ट जैसी कंपनी में भी निजी क्षमता में निवेश किया. ये कंपनी टाइटन के कंपटीशन में है, मगर रतन टाटा जानते थे कि युवा देश का भविष्य हैं और उनके आडियाज को सपोर्ट करने से ही देश का विकास होगा और उद्यम के लिए स्वस्थ्य इकोसिस्टम बनेगा.

उन्होंने करीब 45 कंपनियों में निवेश किया. ये उनके निवेशित कंपनियों की लंबी लिस्ट है, जिनमें से कई यूनिकॉर्न्स बन गए हैं.

हमने पूरी एक लिस्ट निकाली है उन कंपनियों की जिनमें रतन टाटा ने निवेश किया.

ध्यान देने की बात ये है कि ये निवेश रतन टाटा ने तब किया जब ये स्टार्टअप्स अपने सेक्टर में लीडर्स नहीं थे यानी जब ये अपने शुरुआती दौर में ही थे. इन कंपनियों में अर्बन कंपनी (Urban Company), कैशकरो (CashKaro), ब्लूस्टोन (BlueStone), कार देखो (CarDekho) और ट्रैक्सन (Tracxn) जैसे नाम शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT