रतन टाटा का जाना यूं तो पूरे देश की क्षति है, मगर देश का स्टार्टअप्स वर्ल्ड को उनकी कमी बहुत खलेगी. उन्होंने अपस्टॉक्स, कार देखो जैसे कई स्टार्टअप्स में शुरुआती पैसा लगाया. हैरानी की बात ये ही लेंसकार्ट जैसी कंपनी में भी निजी क्षमता में निवेश किया. ये कंपनी टाइटन के कंपटीशन में है, मगर रतन टाटा जानते थे कि युवा देश का भविष्य हैं और उनके आडियाज को सपोर्ट करने से ही देश का विकास होगा और उद्यम के लिए स्वस्थ्य इकोसिस्टम बनेगा.
उन्होंने करीब 45 कंपनियों में निवेश किया. ये उनके निवेशित कंपनियों की लंबी लिस्ट है, जिनमें से कई यूनिकॉर्न्स बन गए हैं.
हमने पूरी एक लिस्ट निकाली है उन कंपनियों की जिनमें रतन टाटा ने निवेश किया.
ध्यान देने की बात ये है कि ये निवेश रतन टाटा ने तब किया जब ये स्टार्टअप्स अपने सेक्टर में लीडर्स नहीं थे यानी जब ये अपने शुरुआती दौर में ही थे. इन कंपनियों में अर्बन कंपनी (Urban Company), कैशकरो (CashKaro), ब्लूस्टोन (BlueStone), कार देखो (CarDekho) और ट्रैक्सन (Tracxn) जैसे नाम शामिल हैं.