ADVERTISEMENT

Raymond के मालिक गौतम सिंघानिया के पिता ने बेटे के साथ सुलह से किया इनकार

विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मीडिया में चल रही सुलह की खबरें झूठी हैं, साथ ही विजयपत ने अपने बेटे की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है.
NDTV Profit हिंदीशुभम तिवारी
NDTV Profit हिंदी01:56 PM IST, 26 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रेमंड (Raymond Ltd.) के चेयरमैन और MD गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) के पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने अपने बेटे के साथ किसी भी तरह की सुलह से इनकार कर दिया है.

विजयपत सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मीडिया में चल रही सुलह की खबरें झूठी हैं, साथ ही विजयपत ने अपने बेटे की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है.

विजयपत सिंघानिया ने वीडियो में कहा,

"बुधवार को जब मैं एयरपोर्ट जा रहा था, तो मुझे गौतम सिंघानिया के असिस्टेंट का बार-बार फोन आ रहा था और वो मुझे GK हाउस आने के लिए मना रहा था. जब मैंने मना कर दिया तो गौतम सिंघानिया ने खुद कॉल किया और कहा कि वो एक कप कॉफी के साथ मेरा सिर्फ पांच मिनट का समय लेना चाहते हैं"

वीडियो में विजयपत सिंघानिया ने आगे बताया कि

"मैं बहुत अनिच्छा से गया था.  मुझे ये बिलकुल एहसास नहीं था कि GHS (गौतम सिंघानिया) मेरे साथ फोटो लेकर मीडिया में झूठा मैसेज देना चाहता था. मुझे नहीं पता कि उसका असली मकसद क्या था, लेकिन निश्चित रूप से ये मुलाकात कॉफी के लिए नहीं थी और न ही मतभेदों को सुलझाने के लिए ही थी."

गौतम सिंघानिया ने पोस्ट की थी फोटो

हाल ही में गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ एक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा था,

"आज अपने पिता के घर आने से मैं बेहद खुश हूं. उनका आशीर्वाद लिया. पापा आपके हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

विवादों में सिंघानिया परिवार

85 साल के विजयपत सिंघानिया और उनके बेटे गौतम सिंघानिया के बीच विवाद तब बढ़ गया जब विजयपत ने 2015 में रेमंड ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और अपने बेटे को कंपनी की बागडोर सौंप दी. बाद में 2018 में उन्हें रेमंड के मानद चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया था।

7 दिसंबर को गौतम सिंघानिया ने रेमंड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेमंड अपैरल (Raymond Apparel) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि वो कंपनी के बोर्ड में बने हुए हैं.

बाद में गौतम और उनकी पत्नी नवाज के भी बीच विवाद की खबरें आईं और दोनों अलग हो गए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT