रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का एक नया युग है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'डिजिटल भारत' मिशन है. जिओ के लॉन्च होने के बाद भारत दुनिया में टॉप 10 में होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिओ के डेटा रेट विश्वभर में सबसे कम होंगे और देशभर में फ्री कॉल और फ्री रोमिंग होगी.
रिलायंस जिओ के रोडमैप के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा, "आज की तारीख में जिओ नेटवर्क की पहुंच 18 हज़ार शहरों और 2 लाख से ज्यादा गावों तक है. मार्च 2017 तक इस नेटवर्क की पहुंच देश की 90 फीसदी आबादी तक हो जाएगी."
अंबानी ने इंटरनेट डेटा को लेकर कहा कि इसे सभी ग्राहकों के लिए किफायती बनाने की कोशिश रहेगी. जिओ की कीमतें ग्राहकों की परेशानियों के समाधान के बारे में है, ग्राहकों को केवल एक ही सेवा - डेटा या वॉयस का पैसा देना होगा, दोनों का नहीं. उन्होंने कहा, "हमारे डेटा प्लान 5 पैसा प्रति एमबी या 50 रुपये प्रति जीबी से शुरू होंगे."
मुख्य बातें-