5 सितंबर, 2024 को 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा
जामनगर में गीगा मन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा, 75000 करोड़ रुपये का निवेश
इस साल के अंत तक सोलर फोटो वोल्टेक (PV) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू होगा
हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बन रहा है
देश के पश्चिमी तट पर ऑटोमेटेड, मल्टी-GW इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण सुविधा बना रहे
रिलायंस का न्यू एनर्जी बिजनेस अगले 5-7 साल में मुनाफे वाला और बड़ा होगा
जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान, 100 GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
बड़े स्कीन के टीवी के लिए जियो TV OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) लॉन्च किया जाएगा
जियो फोन कॉल AI: वॉयस रिकॉर्डिंग, स्टोर, ट्रांसलेट और ट्रांसक्राइब कर सकता है
तेजी से AI को अपनाने के लिए जियो ब्रेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है
2025 तक 55 कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट में निवेश करना, 30,000 से अधिक रोजगार पैदा करना
जामनगर में दुनिया के सबसे बड़ा बायो-एनर्जी डीप-टेक R&D सेंटर बनाना
जामनगर में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
मल्टी-गीगावाट इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने पर काम जारी
बायोएनेर्जी में निवेश का विस्तार करना जारी रखेंगे
2025 तक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाना
दुनिया के सबसे बड़े बायोएनेर्जी डीप टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करना
सोलर PV मॉड्यूल उत्पादन साल के अंत तक शुरू करना
ये सुनिश्चित करेंगे कि रिलायंस भारत के लिए एक रिन्यूएबल एनर्जी भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहे.
अंडर ग्राउंड कोल गैसीफिकेशन, नेचुरल हाइड्रोजन और हीलियम सहित लो-कार्बन एनर्जी समाधान विकसित करने के लिए E&P एक्स्पर्टीज का लाभ उठाएगा.