India Rich List 2023: हुरुन इंडिया (Hurun India) और 360 वन वेल्थ (360 ONE Wealth) ने देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की 12वीं वार्षिक रैंकिंग जारी की है. सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी फैमिली (Mukesh Ambani) पहले और अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी फैमिली (Gautam Adani) दूसरे नंबर पर हैं.
30 अगस्त 2023 तक लोगों की संपत्ति का कैलकुलेशन कर '360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023' जारी की गई है.
रिपोर्ट के अनुसार देश में 259 बिलियनेयर हैं. ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 38 अधिक है. रईसों की इस लिस्ट में इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट, मेटल और माइनिंग सेक्टर से सबसे ज्यादा लोग जुड़े हैं. 133 नए लोगों के साथ फार्मा सेक्टर अभी भी नंबर 1 पर है.
देश में 1 लाख करोड़ या उससे अधिक संपत्ति वालों की संख्या पिछले साल की तरह 12 है.
8,08,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 66 साल के मुकेश अंबानी और 4,74,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 61 साल के गौतम अडानी टॉप-2 रईसों में हैं.
2,78,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 82 साल के साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर हैं, जबकि 228,900 करोड़ की संपत्ति के साथ HCL के मालिक शिव नादर चौथे नंबर पर हैं.
9वें स्थान पर 56 साल के कुमार मंगलम बिड़ला हैं, जबकि 10वें स्थान पर 69 साल के बजाज ग्रुप के नीरज बजाज ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
इन दोनों से ऊपर गोपीचंद हिंदुजा फैमिली, दिलीप सिंघवी, LN मित्तल, राधाकृष्ण दमानी फैमिली टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं.
8वें नंबर पर राधाकिशन दमानी की संपत्ति में 18 परसेंट की कमी आई है. डी-मार्ट के नाम से सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयरों में आई गिरावट से उनकी वेल्थ 1,43,900 करोड़ रुपए पर आ गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 138 शहरों में रहने वाले 1,319 व्यक्तियों के पास 1,000-1,000 करोड़ रुपये हैं. इनकी कुल संपत्ति में 8.5% की वृद्धि हुई है, जबकि औसत संपत्ति में 9.3% की कमी आई है.
1,054 व्यक्तियों की संपत्ति में या तो वृद्धि देखी गई या स्थिरता. इनमें 278 नए चेहरे हैं. वहीं दूसरी ओर 264 की संपत्ति में गिरावट देखी गई.
देश के अमीरों की कुल संपत्ति बढ़कर 109 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की संयुक्त GDP से भी ज्यादा है.
रिपोर्ट की लॉन्चिंग को लेकर '360 वन' के को-फाउंडर और 360 वन वेल्थ के ज्वाइंट CEO यतिन शाह ने कहा, 'रिपोर्ट देश की इकोनॉमी की गतिशीलता और उल्लेखनीय वृद्धि का प्रमाण है.' वहीं, हुरुन इंडिया के MD और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, 'रिपोर्ट साबित करती है कि मंदी से जूझ रही दुनिया में भारत एक 'चमकता हुआ चांद' है.
रईसों की लिस्ट में सबसे कम उम्र का बिलियनेयर एक 20 वर्षीय युवा है. ये युवा हैं- कैवल्य वोहरा, जो ZEPTO के फाउंडर हैं. सबसे युवा बिलियनेयर का रिकॉर्ड पहले 37 वर्षीय व्यक्ति के नाम था. अब ये रिकॉर्ड महज 20 वर्षीय कैवल्य के नाम है.
4,23,600 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति और 41 वर्ष की औसत आयु के साथ 84 स्टार्टअप फाउंडर इस बार रिच लिस्ट 2023 में शामिल हैं. कैवल्य और 84 एंटरप्रेन्योर्स की उपलब्धि देश में स्टार्टअप क्रांति के प्रभाव को दर्शाती है.
हालांकि विवादों से जूझ रहे एड-टेक स्टार्टअप बायजूस की स्थिति बहुत बुरी है और इसके फाउंडर बायजू रवींद्रन इन्वेस्टर मार्कडाउन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
जोहो (Zoho) की राधा वेम्बू (50) ने फाल्गुनी नायर (60) को पछाड़कर 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला उद्यमी बन गईं.
स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नोलॉजी कंपनी कॉन्फ्लुएंट (CONFLUENT) की को-फाउंडर 38 साल की नेहा नरखेड़े इस लिस्ट में सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला उद्यमी हैं.
सबसे अमीरों की लिस्ट में पिछले साल की तरह इस साल भी औसत उम्र 63 वर्ष है, वहीं सबसे रईस महिलाओं की औसत आयु 62 वर्ष है.
ना उम्र की सीमा हो: अमीरों की इस लिस्ट में उम्र की कोई सीमा नहीं है. प्रिसिजन वायर्स इंडिया के फाउंडर महेंद्र रतिलाल मेहता ने 94 साल की उम्र में 'रिच लिस्ट 2023' में एंट्री मारी है.
इक्विटी फंड मैनेजर: 3,000 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ केदारा राजधानी के मनीष केजरीवाल, रिच लिस्ट में जगह बनाने वाले पहले निजी भारतीय इक्विटी फंड मैनेजर बने.
सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर्स: 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में 871 (66%) उद्यमी सेल्फ-मेड हैं. पिछले साल ये आंकड़ा 735 था.
90's वालों का भी जलवा: 90 के दशक में जन्मे 14 लोगों ने 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में जगह बनाई है. सभी सेल्फ-मेड उद्यमी हैं और अपने बूते कामयाब हुए हैं.
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डी: एशियन पेंट्स के अश्विन दानी, जो दुनिया के सबसे अमीर पेंट उद्यमी थे, उनका निधन हो गया. वे साल 2023 के लिए हुरुन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डी थे.
नए चेहरों का रिकॉर्ड: 60 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में 30 इंडस्ट्री सेक्टर्स और 63 शहरों से 278 नए चेहरे जुड़े.
प्रोफेशनल्स: 14 प्रोफेशनल मैनेजर्स ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई. 20,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अरिस्टा नेटवर्क्स की CEO जयश्री उल्लाल टॉप पर रहीं.
सोशल मीडिया के खिलाड़ी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर 12.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, 84 वर्षीय रतन टाटा टॉप पर हैं, जबकि उनके बाद आनंद महिंद्रा का नाम आता है, जिनके 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
राशि कनेक्शन: अपनी संपत्ति में 35% राशि जोड़कर मीन राशि टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद वृष राशि और तुला राशि का नंबर आता है. कन्या राशि देश के अमीर उद्यमियों में टॉप पर है, जो लिस्ट में 9.6% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, उसके बाद वृश्चिक और मीन राशि का नंबर आता है.