नेस्ले इंडिया (Nestle India) को इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए SEBI यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने प्रशासनिक चेतावनी जारी की है. कंपनी के कंप्लायंस ऑफिसर को संबोधित ये चेतावनी SEBI के डिप्टी जनरल मैनेजर ने जारी की है.
ये उल्लंघन SEBI (इनसाइडर ट्रेडिंग का निषेध) विनियम, 2015 से संबंधित है. जिसमें विशेष रूप से कंपनी का डेजिगनेटेड व्यक्ति कॉन्ट्रा-ट्रेड में शामिल है. 6 मार्च, 2025 को मिले लेटर में उल्लंघन का मामला सामने आया है. हालांकि नेस्ले इंडिया की वित्तीय, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं है.
कॉन्ट्रा ट्रेड का अर्थ है ऐसा व्यापार या लेन-देन जिसमें ट्रेडिंग के 6 महीने के भीतर कंपनी के किसी भी संख्या में शेयरों की खरीद या बिक्री शामिल हो, या खरीदे या बेचे गए शेयरों की बिक्री या खरीद से संबंधित विपरीत लेन-देन में लेन-देन करना, जैसा मामला हो. ये गैरकानूनी है क्योंकि इसका उपयोग कम समय में लाभ के लिए किया जा सकता है.
ग्लोबल फूड एंड बेवरेज दिग्गज नेस्ले SA की सहायक कंपनी नेस्ले इंडिया, भारतीय बाजार में एक लीडिंग कंपनी है. मैगी, नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी की डेयरी, नुट्रिशन और कन्फेक्शनरी सहित विभिन्न प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में मौजूद है. नेस्ले इंडिया अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट देने और सस्टेनेबल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
नेस्ले इंडिया शेयर 1.88% बढ़कर 2,242.55 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. 1:53 बजे तक ये 1.76% बढ़कर 2,240 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में इसमें 12.53% की गिरावट आई है.
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 39 एनालिस्ट में से 11 ने 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है, 20 ने 'Hold' की सलाह दी है और आठ ने 'Sell' की सलाह दी है.