कमजोर आर्थिक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने वाला शेयर बाजार तेजी के रुख को कायम नहीं रख सका. कारोबार के अंत में 224.03 अंक गिरकर सेंसेक्स 27,835.91 पर हुआ बंद हुआ. वही. निफ्टी में भी गिरावट का असर देखने को मिला. निफ्टी 58.10 अंक गिरकर 8,592.20 अंक पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा मार इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों को झेलनी पडी.
शुरुआती कारोबार में रही मामूली बढ़त
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में लगातार तीसरे दिन मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74 अंकों की बढ़त के साथ 28134.43 पर जबकि निफ्टी 8675.75 पर खुला. ज्यादातर सेक्टर के सूचकांक ग्रीन जोन में कारोबार करते रहे लेकिन दिन के अंत में बढ़त बनाए रखने में नाकाम रहे.
कल बुधवार को सेंसेक्स 69.73 अंक चढ़कर 28,059.94 अंक, निफ्टी 17.70 अंक मजबूती के साथ 8,650.30 अंक पर बंद हुआ था. अगस्त के वायदा एवं विकल्प कारोबार की कटान होने के कारण बिकवाली के चलते बाज़ार ने तेजी का दौर बना हुआ है. वहीं, वेल्स्पन इंडिया के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी बिकवाली जारी है.