वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) अब QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक QIP से CMD अजय सिंह की हिस्सेदारी 10% घटेगी.
सूत्रों ने बताया कि QIP को प्रोमोट करने के लिए स्पाइसजेट मुंबई, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में इन्वेस्टर्स रोड शो का आयोजन करने की भी प्लानिंग कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल्स और DAM कैपिटल्स को शेयरों की इस बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किया गया है. बता दें सबसे पहले जुलाई में स्पाइसजेट के QIP लाने की बात सामने आई थी.
बता दें स्पाइसजेट बीते कुछ समय से गंभीर वित्तीय दिक्कतों को सामना कर रही है. लंबे वक्त से कंपनी घाटे में चल रही है.
यहां तक कि अब कंपनी के सामने कर्मचारियों की सैलरी चुकाने में भी समस्या आ रही है. जून महीने की सैलरी में भी देरी की गई थी, यहां तक कि प्रोविडेंट फंड कंट्रीब्यूशन में डिफॉल्ट की बात सामने आई थी.
इस बीच 30 अगस्त को खबर आई कि स्पाइसजेट ने 150 कर्मचारियों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. हालांकि इस दौरान उनके इंश्योरेंस और अन्य बेनिफिट्स जारी रहेंगे. बता दें वित्तीय के साथ-साथ कानूनी दिक्कतों में फंसी कंपनी फिलहाल कम संख्या में फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है.
हालांकि कंपनी अपने ऑपरेशंस को बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पीक ट्रेवल सीजन के पहले स्पाइसजेट अपने फ्लीट में भी इजाफा कर सकती है. इसके लिए 10 अतिरिक्त विमानों को फ्लीट में शामिल किया जा सकता है. इसके जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर करीब 60 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने की योजना है.