स्पाइसजेट के QIP में कई जाने-माने निवेशकों ने पैसा लगाया है. NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधुसूदन केला, आकाश भंसाली, संजय दांगी और रोहित कोठारी के फैमिली ऑफिसेज ने स्पाइसजेट QIP में निवेश किया है.
सूत्रों के मुताबिक थिंक इन्वेस्टमेंट्स और टाटा म्यूचुअल फंड ने भी स्पाइसजेट में निवेश किया है. इसके अलावा डिस्कवरी फंड, प्लूटस और जुपिटर फंड मैनेजमेंट भी निवेशकों में शामिल हैं.
ये डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है, जब स्पाइसजेट इंडियन एविएशन मार्केट में अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारना चाहता है और अपने कंपिटीटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है.
स्पाइसजेट ने पैसों की तंगी और कामकाजी चुनौतियों से निपटने के लिए QIP के जरिए फंड जुटाने का फैसला किया था. QIP में 61.60 रुपये/ शेयर के भाव पर शेयर ऑफर किए गए हैं. नए शेयरों का डीमैट क्रेडिट 24 सितंबर को तय किया गया है.
एयरलाइन को लेसर्स, इंजीनियरिंग वेंडर्स और सप्लायर्स को 3,700 करोड़ और स्टेच्युटरी बकाया में 650 करोड़ रुपये चुकाने हैं. एयरलाइन के पास एक समय पर 74 एयरक्राफ्ट थे, लेकिन अब बकाये का भुगतान नहीं करने और फंडिंग की किल्लत की वजह से केवल 28 ही बचे हैं. 36 विमान ग्राउंडेड हो चुके हैं. मैनेजमेंट ने ईंधन की बढ़ती लागत और पेमेंट में देरी को भी प्रमुख चुनौती बताया है.
स्पाइसजेट के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6.3% की गिरावट के साथ 69.27 रुपये पर बंद हुए. जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 0.2% की गिरावट आई हैं. बता दें इस साल अब तक इस शेयर ने 15% रिटर्न दिया है.