ADVERTISEMENT

स्पाइसजेट ने 196 करोड़ रुपये के विवाद का किया सेटलमेंट, कानूनी पचड़ों से निकलने की कोशिश

स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत और कानूनी जोखिमों को कम करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:14 PM IST, 15 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्पाइसजेट (Spicejet) ने लंबे समय से चले आ रहे एक और विवाद का सेटलमेंट कर लिया है. खबर के मुताबिक एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी और विलमिंगटन ट्रस्ट SP सर्विसेज (डब्लिन) के साथ करीब 2.33 करोड़ डॉलर या करीब 196 करोड़ रुपये के विवाद को स्पाइसजेट ने निपटा लिया है.

दोनों पार्टियों ने 50 लाख डॉलर की राशि पर मामले को निपटाने पर सहमति जताई है. दोनों ने कुछ एयरक्राफ्ट इंजनों के ट्रीटमेंट पर भी सहमति दर्ज की है, जिससे मौजूदा समय में जारी सभी लिटिगेशन खत्म हो जाएं.

क्या है एयरलाइन का मकसद?

स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और कानूनी पचड़ों को कम करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. ये सेटलमेंट इसी दिशा में उठाया गया कदम है. एयरलाइन ने सेटलमेंट के नतीजों पर संतुष्टि जाहिर की है. उसने मुकदमेबाजी की जगह बातचीत के जरिए विवादों को सुलझाने की अहमियत पर जोर दिया है.

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, 'हमें एयरकैसल और विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ लंबे समय से जारी विवाद को सुलझाने की खुशी है.'

कंपनी का विवादों को सुलझाने पर फोकस

इस समझौते से पहले हाल ही में दो बड़े वित्तीय सेटलमेंट किए गए हैं. एयरलाइन अपने ऑपरेशंस को ठीक करने की ओर आगे बढ़ रही है. स्पाइसजेट ने 9 अक्टूबर को होराइजन एविएशन 1, होराइजन II एविएशन 3 और होराइजन III एविएशन 2 लिमिटेड के साथ 13.18 करोड़ डॉलर के विवाद का 2.25 करोड़ डॉलर में सेटलमेंट किया था.

इससे पहले 24 सितंबर को एयरलाइन ने एंजन लीज फाइनेंस कॉर्प (ELFC) के साथ विवाद का सेटलमेंट किया था, जिसकी ऑरिजनल वैल्यू 1.67 करोड़ डॉलर थी. इसे कितनी राशि पर सेटल किया गया था, इसकी जानकारी नहीं मिली थी. स्पाइसजेट ने QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. एयरलाइन का मकसद इन सेटलमेंट के जरिए अपने ऑपरेशन को बढ़ाना है.

क्या है स्पाइसजेट की योजना

NDTV Profit के साथ एक्सलूसिव इंटरव्यू में अजय सिंह ने 2026 तक ऑपरेशनल फ्लीट को 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट तक पहुंचाने की योजना के बारे में बताया था. उन्होंने विस्तार के लिए जुटाए गए फंड को लेकर भी जानकारी दी थी.

इसके अलावा एयरलाइन ने हाल ही में 7 नए एयरक्राफ्ट जोड़े हैं और 3 ग्राउंडेड विमानों को दोबारा ऑपरेशन में लगाया है. इससे उसके फ्लीट साइज में 10 विमानों की बढ़ोतरी हुई है.

एयरलाइन का शेयर दोपहर 1.35 बजे 1.66% की तेजी के साथ 66.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 68 रुपये के हाई पर पहुंचा था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT