ADVERTISEMENT

US के आरोपों को खारिज करने के बाद अदाणी पोर्ट्स और पावर ने की वापसी

अदाणी ग्रुप ने स्‍टेकहोल्‍डर्स को ये भी आश्वासन दिया कि कंपनी इन आरोपों के जवाब में सभी उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा लेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:04 PM IST, 21 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों ने नुकसान की कुछ भरपाई कर ली है. ग्रुप के शेयरों में ये रिकवरी उस स्टेटमेंट के बाद आई, जिसमें अदाणी ग्रुप ने अपने डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DoJ) और अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर US-SEC के आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हुए उन्हें ‘निराधार' बताया है और किसी भी गैरकानूनी या गलत काम से साफ इनकार किया है.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने दिन के दौरान 23% तक की गिरावट के बाद रिकवरी दिखाई और 13.5% ​​की गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC 8% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

अदाणी विल्मर और अदाणी एनर्जी, 10% और 20% के निचले सर्किट में बंद हुए. फ्लैगशिप अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन ने दिन के निचले स्तरों से 2.5% और 3% की रिकवरी दिखाई. ​​ग्रुप का कुल मार्केट कैप 2.77 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया, जो बाद में घाटे को कम करके 2.24 लाख करोड़ के नुकसान पर बंद हुआ.

अदाणी पावर और अदाणी टोटल के शेयरों में दिन के निचले स्तर से 11% और 9.8% की रिकवरी दर्ज की, क्योंकि ग्रुप ने आरोपों को "निराधार" बताया और किसी भी तरह की गड़बड़ी से साफ इनकार किया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी और उसके निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के जवाब में, अदाणी ग्रुप ने एक बयान जारी किया है. इसमें जोर दिया गया कि DoJ के बयानों के अनुसार, ‘अभियोग में लगाए गए आरोप अभी तक केवल आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है.'

अदाणी ग्रुप ने स्‍टेकहोल्‍डर्स को ये भी आश्वासन दिया कि कंपनी इन आरोपों के जवाब में सभी उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा लेगी. अदाणी ग्रुप ने अपने सभी ऑपरेशंस में गवर्नेंस, पारदर्शिता और रेगुलेटरी अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है. 

अदाणी समूह ने हमेशा उन सभी देशों के गवर्नेंस, पारदर्शिता और रेगुलेटरी नियमों का पालन किया है जहां-जहां उसका बिजनेस है. हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम कानून का पालन करने वाला लोग और संगठन हैं और ये सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT