तमिलनाडु में 1972 में जन्मे सुंदरराजन पिचाई (आमतौर पर सुंदर पिचाई के नाम से जाने जाते हैं) को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
आईआईटी, खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले पिचाई ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉर्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है। 2004 से गूगल से जुड़े सुंदर को ऐसे समय में गूगल की कमान सौंपी गई है, जब गूगल ने कंपनी की बनावट में ही बदलाव कर एक नई कंपनी 'एल्फाबेट' बनाई, जिसके तहत अब गूगल काम करेगी, और उसकी ज़िम्मेदारी सुंदर को दी गई है।
सुंदर के गूगल के सीईओ बनने के साथ ही एक बार फिर दुनियाभर में भारतीय प्रतिभाओं की चर्चा जोर शोर से हो रही है। पिचाई के साथ ऐसी अनेक भारतीय प्रतिभाएं हैं, जो दुनिया की बड़ी कंपनियों में अहम भूमिका निभा रही हैं। आइए, मिलते हैं, ऐसी ही शख्सियतों से...