भारती एयरटेल ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) चीन की हायर स्मार्ट होम कंपनी की भारतीय यूनिट में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मित्तल दक्षिण एशियाई देश में घरेलू उपकरणों जैसे सामानों की बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहते हैं.
भारती एयरटेल लिमिटेड के फाउंडर प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस के साथ मिलकर हायर अप्लायंसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 2 बिलियन डॉलर में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं. लोगों ने पहचान नहीं बताने का अनुरोध किया क्योंकि जानकारी सार्वजनिक नहीं है. लोगों ने कहा कि कुछ हफ्तों में मंजूरी मिलने तक डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
लोगों ने कहा कि इस डील पर बातचीत जारी है और हायर नहीं बेचने का फैसला भी कर सकता है और अन्य खरीदार भी सामने आ सकते हैं. मित्तल और वारबर्ग पिंकस के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हायर ने टिप्पणी करने का तुरंत जवाब नहीं दिया.
अक्टूबर में बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया था कि हायर इस यूनिट में 25% से 49% के बीच की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही था. नवंबर तक इसने टेमासेक होल्डिंग्स Pte, GIC Pte और अबू धाबी सॉवरेन वेल्थ फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी सहित संभावित निवेशकों से शुरुआती बातचीत की थी. उस समय मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ब्लूमबर्ग न्यूज को ये बताया था.
फाइलिंग में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में हायर का रेवेन्यू एक साल पहले की तुलना में पहली तिमाही में 30% से अधिक बढ़ा है. इसके साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ने भारत में 21% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मित्तल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर है.