ADVERTISEMENT

Swiggy IPO: क्या कहता है ग्रे मार्केट प्रीमियम, ऑफर खुलने से पहले कैसे संकेत

IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा. ये साल के सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले बुक बिल्डिंग ऑफर्स में से एक है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:56 PM IST, 30 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्विगी (Swiggy) के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रुपये पर खुला है. ये IPO के 371-390 रुपये/ शेयर की ऑफर रेंज के अपर प्राइस पर 6.41% की बढ़ोतरी दिखाता है. IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा. ये साल के सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले बुक बिल्डिंग ऑफर्स में से एक है.

स्विगी: IPO लाने का मकसद?

स्विगी का मकसद बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना और जोमैटो जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करना है. स्विगी वैल्युएशंस को तुलनात्मक तौर पर कम रखकर रिटेल निवेशकों के लिए दरवाजे खोल रही है.

IPO में 11.54 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू और करीब 6,828.43 करोड़ रुपये का 17.51 करोड़ शेयरों वाला ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. कंपनी ने अपने अपने ड्राफ्ट रेड हीरिंग प्रोस्पेक्टस में जानकारी दी कि ये कुल 11,327.43 करोड़ रुपये का होगा.

को-फाउंडर्स श्रीहर्ष माजेटी और लक्ष्मी नंदन रेड्डी ओबुल OFS के जरिए 17.45 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल जैमिनी 11.63 लाख शेयर और सिप्ला की समीना हामिद 27,520 शयेर OFS में बेचेंगे हैं.

IPO की डिटेल्स

कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, जेफरीज इंडिया प्राइवेट, Avendus कैपिटल प्राइवेट, JP मॉर्गन इंडिया प्राइवेट, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया और ICICI सिक्योरिटीज स्विगी IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट इश्यू की रजिस्टरार है.

अपर प्राइस को देखते हुए कंपनी की वैल्यू करीब 87,299 करोड़ रुपये या $10.38 बिलियन है, जो पिछले $11.2 बिलियन के टारगेट से थोड़ा कम है.

कंपनी ने 1 अगस्त 2014 को अपने फूड डिलीवरी बिजनेस की शुरुआत की थी. वो बेंगलुरु में बेस्ड है और 580 शहरों में कामकाज करती है. इससे ग्राहकों को वेराएटी और निर्भरता मिलती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT