ADVERTISEMENT

स्विगी ने लॉन्च किया प्रीमियम मेंबरशिप प्लान 'One BLCK'; कर दी ऑफर्स की बरसात

स्विगी का मकसद इस मेंबरशिप के जरिए फूड डिलिवरी, क्विक कॉमर्स डाइनिंग आउट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए 'members-only' बेनेफिट्स को एक जगह पर लेकर आना है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी04:37 PM IST, 11 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्विगी ने अपनी प्रीमियम मेंबरशिप को लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'One BLCK'. ये एक invite-only प्रीमियम मेंबरशिप ऑप्शन है. इस सर्विस के जरिए उन कंज्यूमर्स को जोड़ा जाएगा जो उच्च स्तरीय सुविधाएं और सर्विसेज चाहते हैं.

299 रुपये का प्लान

One BLCK मेंबरशिप को स्विगी ने 299 रुपये में लॉन्च किया है, जो कि तीन महीने का प्लान होगा. ये इनवाइट ऑनली प्लान है और इसको कई चरणों में लागू किया जाएगा. इस मेंबरशिप सर्विस को पूरे भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को ही मुहैया कराया जाएगा. स्विगी के मौजूदा Swiggy One membership भी अपनी मेंबरशिप को इसमें अपग्रेड करवा सकते हैं.

One BLCK मेंबरशिप में क्या मिलेगा

इस नई मेंबरशिप का मकसद कंज्यूमर्स को उच्च स्तरीय सर्विस, डिस्काउंट और ऑफर्स मुहैया कराना है. स्विगी का मकसद इस मेंबरशिप के जरिए फूड डिलिवरी, क्विक कॉमर्स डाइनिंग आउट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए 'members-only' बेनेफिट्स को एक जगह पर लेकर आना है. प्रीमियम मेंबर्स को खाना ऑर्डर करने पर अनलिमिटेड फ्री डिलिवरी मिलेगी वो भी ऑन टाइम गारंटी के साथ. इसके अलावा दूसरे ब्रैंड्स जैसे अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, हैमलेज, सिनेपॉलिस के एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे. बाहर जाकर खाना खाने पर मेंबर्स कॉकटेल, डेजर्ट्स और ड्रिंक्स फ्री में मिलेंगे. इसके लॉन्च को सेलिब्रेट करने के लिए One BLCK मेंबर्स को एक एक्सक्लूसिव और कॉम्प्लीमेंटरी यात्रा प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी.

  • प्रीमियम मेंबरशिप वालों को तेज डिलिवरी सर्विसेज मिलेंगी

  • मेंबर्स को हर फूड ऑर्डर पर समय पर डिलिवरी की गांरटी

  • बाहर खाना खाने पर फ्री कॉकटेल और डेजर्ट्स मिलेंगे

  • स्विगी के टॉप कस्टमर केयर एजेंट्स तक एक्सेस मिलेगी

  • फूड और इंस्टामार्ट पर अनलिमिटेड डिलिवरी मिलेगी

  • डिलिवरी, डाइनआउट पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिलेंगे

'नया स्टैंडर्ड बना रहे हैं'

स्विगी के को-फाउंडर और चीफ ग्रोथ ऑफिसर फणी किशन ने कहा कि इस लॉन्च के साथ, हम इंडस्ट्री में प्रीमियम मेंबरशिप के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं. स्विगी One BLCK हमारे ग्राहकों के लिए बिजनेस-क्लास के बराबर है

कंपनी ने कहा कि स्विगी वन के करीब 80% मेंबर्स स्विगी पर दो या ज्यादा सेवाओं इस्तेमाल करते हैं और नॉन स्विगी मेंबर्स की तुलना में तीन गुना अधिक खर्च करते हैं. कंपनी का लक्ष्य अपनी नई प्रीमियम मेंबरशिप सुविधा का इस्तेमाल करके अपने सभी बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा देते हुए प्रीमियम ग्राहकों के लिए अनुभव को बेहतर करना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT