टाटा समूह ने अगले 5 सालों में बैटरी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर एनर्जी सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग के जरिए 5 लाख नौकरियों के मौके पैदा करने की योजना बनाई है, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक सलाना लेटर में ये बात कही.
एन चंद्रशेखरन ने इस लेटर में लिखा है, 'अगले आधे दशक में हमारी फैक्ट्रीज में बड़ा निवेश आएगा. इन फैक्ट्रीज और प्रोजेक्ट्स में बैटरी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर इक्विपमेंट और दूसरे हार्डवेयर बनेंगे, जो आने वाले दिनों में देश अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएंगे. ये नौकरियां एकदम नई होंगी, इनके अलावा भी हम कई दूसरे सेक्टर्स और सर्विसेज में भी नौकरियों को मौके पैदा कर रहे हैं. जिसमें रिटेल, IT और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर हैं.'
'इस तरह के कदम हमारे समूह और देश के लिए बहुत रोमांचक हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि वे हर महीने हमारे देश के वर्कफोर्स का हिस्सा बनने वाले लाखों युवाओं के लिए एक आशा की किरण है. शुक्र है कि मैन्युफैक्चरिंग का बहुत बड़ा मल्टीप्लेयर असर होता है, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी अप्रत्यक्ष रोजगार के पर्याप्त अवसर देता हैं .'
चंद्रशेखरन ने कहा कि इस साल रतन टाटा का निधन एक बड़ी क्षति है, वे एक ऐसे आदर्श और लीडर थे, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता.
उन्होंने लिखा, 'हालांकि स्वर्गीय टाटा के बिना नए साल की शुरुआत करना मुश्किल है, लेकिन ये जानकर तसल्ली होती है कि जिस बिजनेस के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया वो लगातार फल-फूल रहा है. उनके प्रोत्साहन से किए गए बड़े स्ट्रैटेजिक फैसलों का फायदा हो रहा है, खासकर हाई-टेक इंडस्ट्री में और मैन्युफैक्चरिंग जहां हमारा ग्रुप लगातार विस्तार कर रहा है.'