ADVERTISEMENT

टाटा ग्रुप एक बार फिर ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में करेगा एंट्री, 20 "ब्यूटी टेक स्टोर" खोलने की योजना

माना जा रहा है कि  ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में एंट्री करने के साथ ही टाटा ग्रुप LVMH के ब्रांड Sephora और  ब्यूटी ब्रांड Nykaa को कड़ी टक्कर देगा. टाटा ग्रुप कार से लेकर जवैलरी मार्केट तक में अपनी धाक जमा चुका है.
NDTV Profit हिंदीReuters
NDTV Profit हिंदी02:45 PM IST, 16 Nov 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज भारतीय उद्येगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की अगुवाई में टाटा ग्रुप (Tata Group) एक बार फिर ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनेस में एंट्री करने जा रहा है. टाटा ग्रुप कम से कम 20 "ब्यूटी टेक" स्टोर खोलने की योजना बना रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए टाटा ग्रुप कई विदेशी ब्रांड्स से बातचीत कर रहा है. माना जा रहा है कि  ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में एंट्री करने के साथ ही टाटा ग्रुप LVMH के ब्रांड Sephora और  ब्यूटी ब्रांड Nykaa को कड़ी टक्कर देगा. हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भी देशभर में 400 से अधिक ब्यूटी स्टोर्स खोलने की अपनी योजना का खुलासा किया है.

दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ हो रही बातचीत

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा 18 से 45 साल के उन युवाओं पर नजर बनाए हुए है, जो एस्टी लॉडर के एमएसी और बॉबी ब्राउन जैसे महंगे विदेशी ब्रांडों को खरीदना पसंद करते है. कंपनी अपने नए स्टोरों में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की आपूर्ति के लिए दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है. हालांकि, टाटा ने अपनी इस योजना को लेकर रॉयटर्स की रिपोर्ट में किए गए दावे पर  टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. टाटा ग्रुप कार से लेकर जवैलरी मार्केट तक में अपनी धाक जमा चुका है.

रिपोर्ट  में कहा गया है कि टाटा के ब्यूटी स्टोर्स (Beauty tech store) में वर्चुअल मेकअप कियोस्क और डिजिटल स्किन टेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.जिसके बाद इसे आधार बनाकार ग्राहकों को प्रीमियम ब्यूटी प्रॉडक्ट ऑफर किया जाएगा. हाल में टाटा ने  ब्यूटी शॉपिंग एप Tata CLiQ Palette लॉन्च किया था.

टाटा का पहला "ब्यूटी टेक" स्टोर मार्च तक खुलने की संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा का पहला "ब्यूटी टेक" स्टोर मार्च तक खुलने की संभावना है. इस नए ब्यूटी स्टोर्स में 70 फीसदी प्रॉडक्ट्स स्किनकेयर और मेकअप के होंगे. वहीं, अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल से शुरू होने वाले विस्तार के साथ यह 40 से अधिक स्टोर खोल सकता है. इसके लिए कंपनी छोटे शहरों पर विचार करने से पहले नई दिल्ली जैसे बड़े शहर पर फोकस कर रही है.

भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 16 अरब डॉलर के करीब

वहीं, ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट के कारोबार की बात करें तो दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट फिलहाल 16 अरब डॉलर का है. इसका आकार चीन के 92 अरब डॉलर के ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट की तुलना में काफी छोटा  है.

 मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सेक्टर में सात प्रतिशत के औसत से तेजी आने की संभावना है. यही वजह है कि देश की कई दिग्गज कंपनियां इस सेक्टर में कदम रखने की योदना बना रही हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकReuters
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT