ADVERTISEMENT

टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट, इवेको (Iveco) के साथ 4.5 अरब डॉलर के सौदे की खबर का असर

एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स कथित तौर पर एग्नेली परिवार से 4.5 अरब डॉलर में इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको (Iveco) का अधिग्रहण करने वाली है, जो समूह का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:01 PM IST, 30 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा मोटर्स एक और बड़ी खरीद कर सकता है. जगुआर लैंड रोवर के बाद ये दूसरी बड़ी खरीद होगी. इस खबर से NSE पर टाटा मोटर्स का शेयर दिन के दौरान 3.80% तक गिरकर 666.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है.

इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको के साथ सौदे की खबरों के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 3% से ज्यादा की गिरावट आई.

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स कथित तौर पर एग्नेली परिवार से 4.5 अरब डॉलर में इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको (Iveco) का अधिग्रहण करने वाली है, जो समूह का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा.

इस सौदे में टाटा एक्सोर की हिस्सेदारी खरीदेगा और इवेको के रक्षा व्यवसाय को छोड़कर शेष शेयरों के लिए एक टेंडर प्रस्ताव पेश करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इवेको ने बातचीत आगे बढ़ने की पुष्टि की है.

टाटा मोटर्स का शेयर NSE र दिन के दौरान 3.80% गिरकर 666.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. सुबह 9:30 बजे तक यह 2.96% की गिरावट के साथ 671.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.04% की बढ़त दर्ज की गई थी.

पिछले 12 महीनों में इसमें 42.48% और साल-दर-साल आधार पर 9.73% की गिरावट आई है. दिन में अब तक कुल कारोबार की मात्रा अपने 30-दिवसीय औसत का 4.6 गुना रही है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 35 विश्लेषकों में से 17 ने इस शेयर को 'खरीदें' रेटिंग दी है, 12 ने 'होल्ड' और छह ने 'बेचें' रेटिंग दी है. 12 महीने के विश्लेषकों का इस शेयर के लिए आम सहमति लक्ष्य मूल्य 741 रुपये है, जो 10% की बढ़त दर्शाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT