ADVERTISEMENT

टीसीएस का पहली तिमाही में मुनाफा 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये हुआ 

टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में हमारी शुरुआत सधी हुई और संतुलित रही है. हम देख रहे हैं कि ग्राहक अपनी वृद्धि और बदलाव के लिये की जाने वाली पहलों में लगातार खर्च कर रहे हैं. यह हमारी इस तिमाही की मजबूत ऑर्डर बुक और आगे आने वाले सौदों की लाइन में दिखाई दे रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit
NDTV Profit हिंदी07:10 PM IST, 09 Jul 2019NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये रहा. मुंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,340 करोड़ रुपये रहा था. मुंबई स्थित इस कंपनी का राजस्व अप्रैल से जून 2019 की पहली तिमाही में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 38,172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 34,261 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में हमारी शुरुआत सधी हुई और संतुलित रही है. हम देख रहे हैं कि ग्राहक अपनी वृद्धि और बदलाव के लिये की जाने वाली पहलों में लगातार खर्च कर रहे हैं. यह हमारी इस तिमाही की मजबूत ऑर्डर बुक और आगे आने वाले सौदों की लाइन में दिखाई दे रहा है.आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने शुद्ध रूप से 12,356 कर्मचारियों को जोड़ा है.

पांच साल में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. इसे मिलाकर कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 4,36,641 तक पहुंच गई. कंपनी के कारोबार में डिजिटल कारोबार से आय का हिस्सा 32.2 प्रतिशत रहा है. पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले यह 42.1 प्रतिशत अधिक रहा है. कंपनी के निदेशक मंडल ने जून तिमाही के लिये शेयरधारकों के वास्ते पांच रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है. सालाना आधार पर प्रति शेयर लाभ (ईपीएस) 13 प्रतिशत बढ़ कर 21.67 रुपये रहा. (इनपुट भाषा से) 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT