ADVERTISEMENT

देश में काम करने के लिए TCS, एक्सेंचर, इंफोसिस बेस्ट कंपनियां, लिंक्डइन ने जारी की लिस्ट

इस लिस्ट में 25 में से 19 कंपनियां फाइनेंस, IT और सॉफ्टवेयर सेक्टर की हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:24 PM IST, 08 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत में काम करने के लिए टॉप कंपनियों की लिस्ट जारी की है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services, TCS) ने इस लिस्ट में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर एक्सेंचर (Accenture) और इंफोसिस (Infosys) तीसरे नंबर पर हैं.

लिंक्डइन की टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में टॉप 5 में से 4 कंपनियां IT सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. जबकि, एक कंपनी फाइनेंस सेक्टर की है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज को लिंक्डइन ने इस साल टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. भारत में काम करने की सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट में TCS टॉप पर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सेंचर, तीसरे नंबर पर इंफोसिस, चौथे नंबर पर फिडेलिटी इंवेस्टमेंट्स और पांचवें नंबर कॉग्निजेंट है.

25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट

  • TCS

  • एक्सेंचर

  • इंफोसिस

  • फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स

  • कॉग्निजेंट

  • ओरेकल

  • जेपी मॉर्गन चेस

  • अमेजॉन

  • अल्फाबेट

  • डिपॉजिटरी ट्रस्ट एंड क्लियरिंग कॉर्पोरेशन (DTCC)

  • कैपजेमिनी

  • सेल्सफोर्स

  • सिनॉप्सिस इंक

  • कॉन्टिनेंटल

  • वेल्स फार्गो

  • HCL टेक

  • सर्विसनाउ

  • मॉर्गन स्टेनली

  • मास्टरकार्ड

  • RTX

  • स्ट्राइप

  • एटलसियन

  • MSCI

  • एली लिली एंड कंपनी

  • अमेरिकन एक्सप्रेस

लिंक्डइन की नौवीं एनुअल टॉप कंपनियों की लिस्ट के अनुसार, भारत में नौकरियों का आउटलुक बदल रहा है, जिसमें कंपनियां नौकरी देते वक्त स्किल पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं. लिस्ट में भारत में आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए टॉप 25 वर्कप्लेस पर प्रकाश डाला गया है.

इन कंपनियों की रैंकिंग के 8 मानक हैं. एडवांस करने की योग्यता, स्किल ग्रोथ, कंपनी की स्थिरता, बाहरी मौके, कंपनी में समानता, जेंडर डायवर्सिटी, एजुकेशनल बैकग्राउंड और कर्मचारियों की मौजूदगी शामिल है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT