देश में फुटकर सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार ने विशेषज्ञों के एक पैनल की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए ऐसा करने का मन बनाया है।
पैनल के सुझावों को कैबिनेट के समक्ष रखा जाना है और इस प्रकार के नियम लागू करने से पहले संसद की भी मंजूरी लेनी आवश्यक है।
इस पैनल ने सिगरेट पीने की न्यूनतम आयु सीमा को भी बढ़ाने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगने वाले जुर्माने की रकम को भी बढ़ाने का सुझाव दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बताया है कि इस संबंध में एक नोट तैयार कर कैबिनेट सदस्यों को पास भेज दिया गया है।
जानकारों का कहना है कि तंबाकू क्षेत्र के उद्योगों के लिए इस प्रकार के कदम काफी अहम है।
बता दें कि भारतीय हर साल 100 बिलियन सिगरेट का सेवन करते हैं। (यह आंकड़ा 2012 का है)। दिल्ली में आज एक खुली सिगरेट का दाम 10 रुपये और एक पैकेट का दाम 190 रुपये है।
इस खबर के आने के बाद सभी तंबाकू की कंपनियों को शेयरों के दाम गिर गए हैं। गोडफ्रे फिलिप्स के दामों में पांच प्रतिशत की कमी आ गई। उधर, आईटीसी के शेयरों में 2.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
इसी प्रकार अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।