ADVERTISEMENT

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में हुई एक तिहाई की ग्रोथ, इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा व्हीकल्स

मई 2025 में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना 30% बढ़कर 1,00,266 यूनिट हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:08 PM IST, 01 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

May Auto Sales Data:: TVS मोटर कंपनी (TVS Motor Company) लगातार दूसरे महीने भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनकर उभरी है. जबकि दोपहिया वाहन की सेल में एक तिहाई की ग्रोथ हुई है.

मई 2025 में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना 30% बढ़कर 1,00,266 यूनिट हो गई है. इस दौरान TVS मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी की बिक्री दोगुनी हो गई और ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री आधी रह गई है.

TVS ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि EV की बिक्री लगातार बढ़ रही है. EV सप्लाई चेन में व्यवधान, मैगनेट अवेलेबिलिटी की चिंता शार्ट टर्म टू मीडियम टर्म चुनौतियां पेश कर सकती हैं.

अप्रैल में, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बीजिंग के खिलाफ टैरिफ वॉर के जवाब में धातुओं और मैगनेट के निर्यात को निलंबित कर दिया. इस कदम ने इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस तक की सप्लाई चेन में व्यवधान डाल दिया था.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन अब आयातकों से मैगनेट के अंतिम उपयोग का विवरण देने वाला आवेदन प्रस्तुत करने की अपेक्षा करता है. साथ ही आश्वासन देता है कि इन कंटेंट का उपयोग सैन्य एप्लीकेशन में नहीं किया जाएगा या अमेरिका को नहीं भेजा जाएगा.

बजाज के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने आय के बाद एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा कि स्थिति कठिन है. सप्लाई और स्टॉक तेजी से घट रहे हैं. अगर (निर्यात प्रतिबंधों से) कोई राहत नहीं मिलती है, तो जुलाई में प्रोडक्शन गंभीर रूप से प्रभावित होगा. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए यही वर्तमान स्थिति है.

शर्मा ने कहा कि भारतीय कंपनियों ने 30 ऐसे आवेदन जमा किए हैं, जिनमें से किसी को भी अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. हमने एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया को एक साथ पूरा किया है, लेकिन फ्लो शुरू नहीं हुआ है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT