यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits) ने यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) को कंपनी की ओर से जारी किए गए 1,337 करोड़ रुपये के कर्ज से जुड़े फैसले पर कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने अपील दायर की है. बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक USL ने 3 जुलाई 2013 को यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के साथ 1,337 करोड़ रुपये का लोन एग्रीमेंट किया था.
कंपनी बाद में 2015 में 9.4% ब्याज का भुगतान करने में असफल रही. जिसके बाद कंपनी ने ब्याज के साथ पूरा कर्ज वापस ले लिया और बाद में मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की. आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने USL के दावे को खारिज करते हुए एक फैसला सुनाया. USL ने 3 मार्च को वाणिज्यिक न्यायालय, बेंगलुरु के सामने फैसले को चुनौती दी. अदालत ने ट्रिब्यूनल के फैसले को बरकरार रखा.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, USL को मिलने वाले क्लेम की मात्रा के अलावा कंपनी पर कोई अपेक्षित वित्तीय असर नहीं होगा.
इंट्राडे में कंपनी का शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ 1,569 तक पहुंच गया. ये स्टॉक 0.60% चढ़कर 1,555 पर बंद हुआ. शेयर की कीमत में 1 जनवरी के बाद से 3.96% की गिरावट आई है. पिछले 12 महीनों में ये 32.98% चढ़ा है. दिन में इसका कुल ट्रेडेड वॉल्यूम 30 दिन के औसत का 0.10 रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 60.30 है.
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 25 जानकारों में से 16 ने BUY, चार ने HOLD और पांच ने SELL रेटिंग दी है.