अदाणी ग्रुप ने ओडिशा के डेवलपमेंट के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. ग्रुप अगले पांच सालों में राज्य में 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. ये पैसा पावर, सीमेंट, इंडस्ट्रियल पार्क, एल्यूमीनियम और सिटी गैस जैसे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा.
'उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में अदाणी ग्रुप ने निवेश का ये ऐलान किया है. अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड (APSEZ) के MD करन अदाणी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ मुलाकात के दौरान निवेश के लिए MoU (समझौता ज्ञापन) पर साइन किए.
बता दें इस खास मौके पर धामरा एयरस्ट्रिप पर पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हुई. ये एयरस्ट्रिप ओडिशा के लिए भविष्य में नए अवसरों के दरवाजे खोलने वाली साबित होगी.
अदाणी ग्रुप ने कहा, 'उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में किसी भी ग्रुप का ये सबसे बड़ा निवेश है.'
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने ओडिशा में 6 प्रोजेक्ट शुरू किए. इनमें भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर EV चार्जिंग स्टेशन और सिटी गेट स्टेशन के साथ मदर स्टेशन प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा, भद्रक में LNG और मल्टी-फ्यूल हब का शिलान्यास, बालासोर में CNG स्टेशन, भद्रक में घरेलू पाइप्ड कुकिंग गैस की शुरुआत और मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में पहला CNG स्टेशन प्रोजेक्ट शामिल है. अदाणी ग्रुप ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स जल्द ही जनता के लिए शुरू होंगे.